THE BLAT NEWS:
बस्ती। पोषण एप पर जिले में चिह्नित आधे से अधिक सैम-मैम बच्चों की डेटा फीड़िंग नहीं हुई है। जबकि जिले के 14 ब्लॉकों के 1185 ग्राम पंचायतों में 2655 आंगनवाड़ी केन्द्र संचालित हैं। जिला पोषण समिति की बैठक में इसका खुलासा होने पर मौजूद डीएम प्रियंका निरंजन ने सख्त नाराजगी जताई है। निर्देश दिया कि प्रतिमाह बच्चों का वजन कराकर उसकी रिपोर्ट तैयार कर शत प्रतिशत पोषण ट्रैकर एप पर इसकी पूरी डाटा फीडिंग की जाए
जिले में चिह्नित सैम-मैम बच्चों में से पोषण ट्रैकर एप पर मात्र नाममात्र के बच्चों का ही डाटा फीड है। इस पर डीएम ने नाराजगी जताते हुए मौजूद सीडीपीओ को निर्देश दिया कि पोषण ट्रैकर एप पर वजन किए गए बच्चों की संख्या, टीएचआर वितरण व विगत तीन माह के लाभार्थी बच्चों की फीडिंग अवश्य कराई जाए। टेक होम राशन में छह माह से लेकर तीन वर्ष के बच्चों, गर्भवती व धात्री महिलाओं सहित किशोरियों को प्राप्त कराए गए पोषाहार की फीडिंग में भी कमी बताई गई है।
The Blat Hindi News & Information Website