THE BLAT NEWS:
कानपुर दे०/कानपुर,संवाददाता।
घर की छत पर लेटी अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की किशोरी को दबोचकर उसके चाचा ने रिश्ते को तार तार कर दुष्कर्म किया। पीड़िता के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई। इसके बाद सक्रिय हुई पुलिस ने गांव पहुंचकर छानबीन व आरोपित की तलाश शुरू की है।
अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की किशोरी शुक्रवार रात अपने घर की छत पर लेटी थी, आरोप है की उसके चाचा किशोरी के मुंह में कपड़ा ठूंसकर एकांत में घसीट ले गया तथा उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद उसको जुबान खोलने पर गंभीर परिणाम की धमकी देकर वहां से चला गया। उसके चंगुल से मुक्त हुई पीड़िता ने परिजनों को पूरी घटना बताई इसके बाद उसके पिता ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई। इसके बाद पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की है।
इन्होंने ये बताया;
अकबरपुर कोतवाल ने बताया कि तहरीर मिली है ,मौके पर पुलिस को भेजा गया है। घटना की छानबीन के बाद मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कारवाई होगी।