चोरी के सामान सहित शातिर चोर गिरफ्तार

THE BLAT NEWS:

सहारनपुर। थाना सरसावा क्षेत्र में कल रात हुई चोरी का चंद ही घंटों मे जोरदार खुलासा करते हुए थाना सरसावा प्रभारी सुबे सिंह ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से शातिर चोर को भेजा जेल,जिसके कब्जे से चोरी का सामान भी पुलिस टीम ने किया बरामद।आपको बता दें,कि 30 मई 2023 की रात्रि फाइनेस्ट ऑवरस रिसोर्ट निवासी भारत भूषण चडढा ने थानेदार सुबे सिंह के समक्ष पहुंचकर खुद के फाइनेस्ट रोजोर्ट में कुछ अज्ञात चोरों द्वारा सामान चोरी होने की एक तहरीर दी थी,जबकि यह मामला एसएसपी सहारनपुर डा,विपिन ताड़ा के संज्ञान में भी था,उन्हीं के कड़े निर्देश पर थानेदार सुबे सिंह ने हरकत में आते ही इस चोर की तलाश में अपनी पुलिस टीम के सहयोग से सरसावा क्षेत्र मे दबिशे देनी शुरू कर दी,थाना सरसावा प्रभारी सुबे सिंह को सूचना मिली,कि इस चोरी के मामले का मुख्य अभियुक्त गांव बीदपुर जाने वाले रास्ते से गुजरने वाला है, थानेदार ने अपनी पुलिस टीम के साथ अपनी गाड़ी का पहिया बीदपुर के जंगलों की और दौड़ा दिया।जहां पर पहुंची पुलिस टीम ने अपना मोर्चा सम्भाल लिया,कुछ देर बाद जैसे ही यह शातिर चोर इधर से गुज़रा,तो पुलिस टीम ने इसकी चारो और से घेराबंदी करते हुए इसे पकड़ लिया,जिससे पुलिस टीम द्वारा पुछताछ की गई,तो इसने फाइनेस्ट रोजोर्ट में हुई चोरी का जुर्म इकबाल करते हुए बताया,कि वह नशे का आदि है,इसी कारणवश उसने इस चोरी की घटना को अंजाम दिया।पकड़े गये चोर गोविन्दा पुत्र विजय पाल निवासी गांव बीदपुर के कब्जे से चोरी का सामान दो गैस सिलेंडर,दो कालम स्पीकर एवम तीन एलईडी फ्लड लाइट भी बरामद कर ली। इस चोरी का खुलासा करने वाली पुलिस टीम में थानेदार सुबे सिंह के अलावा सब इंस्पेक्टर विकास सिंघल एवम हेड कांस्टेबल सूरज कुमार भी शामिल रहे।पकड़े गए इस शातिर चोर को जेल भेज दिया गया है।

Check Also

कानपुर में 11वीं के छात्र ने पंखे से लटक कर दी जान..

kanpur,ब्यूरो। कानपुर जनपद के पनकी थाना क्षेत्र अंतर्गत सुंदर नगर में 11 वी के छात्र …