चिकित्सा शिक्षा के नाम पर फर्जीवाडा से भड़के छात्रः डीएम ने दिया जांच का निर्देश

THE BLAT NEWS:

बस्ती । गुरूवार को सरदार पटेल हास्पिटल एवं पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट हर्दिया चौराहे पर छात्रों ने घेराव किया और मांग किया कि लगभग 600 छात्रों से ए.एन.एम., जे.एन.एम., डी. फार्मा, बी.फार्मा, बीएससी नर्सिंग, एक्सरे टेक्नििशियन, लैब टेक्नििशियन आदि की शिक्षा के नाम पर फर्जी वाडा करने वाले प्रबंधतंत्र और जिम्मेदारों को तत्काल गिरफ्तार कर उनके शिक्षा की व्यवस्था दूसरे विद्यालय में कराया जाय। कुछ छात्र पैसा वापसी की मांग कर रहे थे। ए.पी.एन. पी.जी. कालेज के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अमन प्रताप सिंह के नेतृत्व में छात्रों ने मांगो को लेकर जिलाधिकारी का घेराव किया, डीएम के आश्वासन के बाद छात्र बड़ी संख्या में हर्दिया स्थित इंस्टीट्यूट पहुंचे। डी.एम. के निर्देश पर बस्ती मेडिकल कालेज के प्राचार्य मनोज कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डा.आर.पी. मिश्र, अपर जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी मौके पर पहुंचे और प्राथमिक जांच किया। जांच के बाद छात्रों को आश्वासन दिया कि प्रबंधक के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराकर उसकी गिरफ्तारी कराकर छात्रों की फीस वापस कराया जायेगा। तत्काल प्रभाव से प्रशासन ने इंस्टीट्यूट का खाता सीज कर दिया गया है।
ए.पी.एन. पी.जी. कालेज के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अमन प्रताप सिंह ने बताया कि लम्बे समय से छात्रों के साथ फर्जीवाडा चल रहा था और उनके आग्रह पर वे मौके पर पहुंचे। बताया कि  जिलाधिकारी ने जांच टीम गठित कर दिया है, यदि शीघ्र कार्रवाई न हुई तो पुनः आन्दोलन किया जायेगा। कहा कि छात्रों के साथ यह विश्वासघात जैसा है।सरदार पटेल हास्पिटल एवं पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट के छात्र अंकिता चौधरी, रोहित कुमार, अंशुमान सिंह, विनय कुमार, आकाश, मो. आमिर आदि ने बताया कि उनके साथ धोखा हुआ। कई छात्रों को तो इंस्टीट्यूट से फर्जी अंक पत्र और डिग्रियां तक दे दी गई। यह गंभीर मामला है। दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई के साथ ही उनका किसी अन्य विद्यालय में नामांकन कराने के साथ ही फीस वापस कराया जाय।

Check Also

प्राचीन मानसरोवर मंदिर में मुख्यमंत्री ने गो दुग्ध से किया रुद्राभिषेक

गोरखपुर । प्राचीन मानसरोवर मंदिर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देवाधिदेव महादेव को बेल पत्र, …