THE BLAT NEWS:
देहरादून । देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी के छात्रों की प्रतिभा निखाकर अब उनको विदेश में नौकरी का मौका दिया जाएगा। इसके लिए विवि के रजिस्ट्रार डॉ. पंकज राणा और लर्नेट स्किल्स लिमिटेड के सहायक उपाध्यक्ष रमेश पेटवाल ने गुरुवार को एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए।
डा. राणा ने बताया कि इसके बाद विवि के नर्सिंग, पैरामेडिकल और होटल मैनेजमेंट के छात्रों के व्यक्तित्व विकास कर उन्हें 18 देशों में नौकरी का अवसर मिलेगा। रमेश पेटवाल ने बताया कि लर्नेट स्किल्स लिमिटेड के कौशल विकास पाठ्यक्रम नेशनल स्किल डेवलपमेंट कारपोरेशन (एनएसडीसी) से मान्यता प्राप्त हैं। जो छात्रों के बेहतरीन भविष्य के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे। कुलपति प्रो. डॉ. प्रीति कोठियाल ने कहा कि शिक्षा के बाद विवि का मुख्य उद्देश्य छात्रों को रोजग़ार प्रदान करना है। विश्वविद्यालय और लनेट स्किल्स लिमिटेड के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की मुख्य कड़ी साबित होगा। इस दौरान उपकुलपति डॉ. आरके त्रिपाठी भी मौजूद रहे।