THE BLAT NEWS:
कोरबा। ऑल इंडिया राष्ट्रीय कराते चैंपियनशिप में शामिल होने छत्तीसगढ़ की 53 दल की टीम कराते एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ के महासचिव खेत्रों महानंद के नेतृत्व में उसलापुर स्टेशन से दिल्ली के लिए रवाना हुई।
छत्तीसगढ़ राज्य कराते संघ के उपाध्यक्ष अविनाश बंजारे ने बताया कि यह प्रतियोगिता कराते एसोसिएशन ऑफ इंडिया व भारतीय ओलंपिक संघ के संयुक्त तत्वावधान में दिल्ली के तालकटोरा इंडोर स्टेडियम में आयोजित किया जा रहा है। प्रतियोगिता 31 मई से 2 जून तक आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता में भारत के 28 राज्यों से 3000 खिलाड़ी भाग लेंगे एवं पदक प्राप्त खिलाडिय़ों को एशियन गेम्स का ट्रायल देने का मौका प्राप्त होगाए जिसका भारतीय खेल प्राधिकरण के अधीन चयन होगा।
राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चयनित खिलाडिय़ों का चयन के उपरांत 10 दिवसीय कैम्प का आयोजन किया गया थाद्व जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य कराते संघ के राष्ट्रीय रेफरी एवं कोच आदिल खान, रंजन डे, विशाल पाटले, दीपक दास, काजी हसनुर, शिवा निर्मलकर, स्नेहा बंजारे, दिव्या कश्यप, अमित मंडल ने इस स्पर्धा के लिए बालक-बालिकाओं को 10 दिवसीय ट्रेनिंग दी। प्रतिस्पर्धा में बच्चों को जीतने के लिए जरूरी गुर सिखाए गए। जिले से स्नेहा बंजारे, करण कुमार बरेठ, यशराज खरे, गुंजन देवांगन, वेद प्रकाश पैकरा, वी संभावी, प्रणव निर्मलकार, सोमांशु चौहान सहित 8 खिलाडिय़ों का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिये हुआ है।
राज्य कराते संघ संरक्षक पलक जायसवाल, डॉ गिरिराज, जितेंद्र सिंह ठाकुर, जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष, सचिव सुरेश क्रिस्टोफर, खेल अधिकारी दिनु पटेल, जिला क्रीड़ाधिकारी केआर टंडन, जिला कराते संघ अध्यक्ष प्रेमराज बंजारे, सचिव देवशीष कश्यप, कोषाध्यक्ष अजीत शर्मा एवं अभिभावकों ने आशीर्वचन द्वारा शुभकामनाएं दी।