भारत में कोविड-19 के 310 नए मामले आए, तीन लोगों की मौत

THE BLAT NEWS:

नई दिल्ली। भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 310 नए मामले आए है जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 4,222 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार को सुबह आठ बजे अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से तीन मरीजों की मृत्यु होने से मृतक संख्या बढ़कर 5,31,870 हो गई है.

Image result for  भारत में कोविड-19 के 310 नए मामले आए, तीन लोगों की मौत

इनमें केरल से वह मामला भी है जिसे संक्रमण से मौत की पुष्टि के बाद आंकड़ों में शामिल किया गया है. संक्रमितों की संख्या 4.49 करोड़ (4,49,90,588) है. स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, उपचाराधीन मरीजों की संख्या कुल संक्रमितों का 0.01 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से उबरने की राष्ट्रीय दर 98.81 प्रतिशत दर्ज की गई है.
बीमारी से स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 4,44,54,496 हो गई है जबकि मृतक संख्या 1.18 प्रतिशत दर्ज की गई है. मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार देश में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान शुरू होने के बाद से कोविड-19 रोधी टीके की अब तक 220.66 करोड़ खुराक दी जा चुकी है.

Check Also

ज्यादा अंडा खाना भी हो सकता है खतरनाक…

ज्यादातर घरों में हर रोज अंडा खाया जाता है. अंडा में भरपूर मात्रा में प्रोटीन, …