THE BLAT NEWS:
चमोली। पीएचसी मेहलचौंरी में द हंस फाउंडेशन के सौजन्य से आयोजित स्वास्थ्य शिविर में कुल 220 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच कर निशुल्क दवा वितरित की गयी। साथ ही 62 गंभीर रोगियों को संस्था के स्वास्थ्य केंद्र सतपुली के लिए रेफर किया गया है
संस्था के कार्यक्रम प्रभारी नीरज भंडारी ने बताया कि रेफर किये गए मरीजों को ले जाने लाने, रहने, खाने और पीने की सुविधा के साथ ही उनका निशुल्क उपचार भी किया जायेगा। शिविर को सफल बनाने में प्रधान मेहलचौंरी बलवीर मेहरा, रमेश थपलियाल, मदन गुसांई आदि ने योगदान दिया।
–
The Blat Hindi News & Information Website