पौड़ी में विरोध के बीच प्रशासन ने हटाया अतिक्रमण

THE BLAT NEWS:

पौड़ी। अतिक्रमण के खिलाफ तहसील प्रशासन का अभियान शुक्रवार को भी जारी रहा। इस दौरान टीम को कोटद्वार रोड पर लोगों के विरोध का भी सामना करना पड़ा। टीम द्वारा समझाए जाने के बाद लोग शांत हुए। शहर में इन दिनों अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए तहसील प्रशासन अभियान चला रही है। टीम ने शुक्रवार को कोटद्वार रोड पर सरकारी भूमि पर किए गए अतिक्रमण को हटाया। इस दौरान टीम को दुकानदारों व लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा।

Image result for पौड़ी में विरोध के बीच प्रशासन ने हटाया अतिक्रमण

इस दौरान लोगों का कहना था कि तहसील प्रशासन जानबूझकर लोगों के घरों पर भी अतिक्रमण के निशान लगा रही है। अतिक्रमण हटाने के नाम पर पुरानी सड़क के बाहर भी घरों में निशान लगाकर तोडऩे की कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान तहसीलदार पौड़ी यशवीर सिंह ने बताया कि मानक के अनुसार ही अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया जा रहा है। शुक्रवार को भी अवैध अतिक्रमण को लेकर अभियान चलाया गया है। श्रीनगर-पौड़ी-कोटद्वार हाईवे पर प्रेमनगर से बुआखाल तक 277 अतिक्रमण चिहिनत किए गए है। तहसील प्रशासन द्वारा अवैध अतिक्रमण को लेकर अभियान जारी है।

Check Also

खराब मौसम के बीच चमोली में महसूस हुए भूकंप के झटके, दहशत में घरों से बाहर निकले लोग

देहरादून । देवभूमि उत्तराखंड की धरती एक बार फिर कांप उठी। शनिवार सुबह 9:36 बजे …