THE BLAT NEWS:
मुंबई। मुंबई इंडियंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स को आईपीएल 2023 एलिमिनेटर में 81 रन से हरा दिया है। इस जीत के साथ मुंबई इंडियंस ने च्ॉलिफायर 2 में जगह बना ली है, जहां उसका सामना गुजरात टाइटंस से होगा। मुंबई इंडियंस ने एलिमिनेटर में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 182 रन बनाए।
इसके जवाब में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए, जिससे टीम 17 ओवर में सभी विकेट खोकर 120 रन ही बना सकी।बता दें कि लखनऊ की टीम लगातार दूसरे सीजन में एलिमिनेटर से बाहर हुई है। इससे पहले आईपीएल 2022 में बैंगलोर ने हराया था।