जानकारी करने पर नाराज़ होकर खुद मीडिया कर्मी बनी पुलिस

Author : S.S.Tiwari


कानपुर देहात। रसूलाबाद थाने पर मारपीट के शिकार एक फरियादी की शिकायत पुलिस ने नहीं सुनी। इसके बाद मामले की जानकारी पर मीडिया कर्मी वहां पहुंचकर पीड़ित से बात कर उसका वीडियो बनाने लगे तो खफा इंस्पेक्टर ने माइक छीन कर खुद पत्रकार की तरह बात करने लगे। उन्होंने कहाकि नशे का आदी है। हर तीसरे दिन यहां पर तमाशा लेकर आ जाता है।

 

खुद माइक पकड़ कर जानकारी देने लगे इंस्पेक्टर
खुद माइक पकड़ कर जानकारी देने लगे इंस्पेक्टर रामगोविंद मिश्र। • द ब्लाट अख़बार 


केशवनगर रसूलाबाद निवासी सुरेन्द्र सिंह गुरुवार को उसके व उसकी पत्नी सोनी के साथ मारपीट की शिकायत लेकर थाने पहुंचा था। आरोप है कि यहां इंस्पेक्टर ने उसकी सुनवाई नहीं की । घायल हालत में वह पेड़ के नीचे बैठ गया। इस बीच मीडियाकर्मी वहां पहुंच गए और पीड़ित से बात करके उसका वीडियो बनाने लगे।

इस पर वहां पहुंचे इंस्पेक्टर रामगोविंद मिश्र वहां पहुंच गए और मीडिया कर्मियों से बहस करना शुरु कर दिया। इसके बाद खुद इंस्पेक्टर ने मीडिया कर्मी का माइक हाथ में ले लिया। उन्होंने कहाकि वह भी अपनी बात कहेंगें और खुद ही रिपोर्टर की तरह घटना की जानकारी देने लगे। उन्होंने कहाकि जिसे पीड़ित बताया जा रहा है। वह शराब का आदी है। हर तीसरे दिन यहां कोई न कोई बात लेकर आ जाता है। उसे बेवजह तूल दे रहे हैं।

Check Also

“रेडियंस 2024” में बच्चों ने बिखेरा हुनर का जलवा

kanpur, जसप्रीत सिंह वाधवा। ओरायन… द स्कूल कैंट, कानपुर नगर में वार्षिकोत्सव “रेडियंस 2024” का …