बैंकों में आज से 2000 के नोट बदले जा रहे हैं

THE BLAT NEWS;

नई दिल्ली । नोटबंदी  2.0 करार दिए जा रहे 2000 रुपये  के नोट को आज से बैंकों में बदलने के लिए लोग पहुंच रहे हैं। इन नोटों को लोग अपने खातों में जमा भी करवा रहे हैं और जिन्हें कैश चाहिए वह कैश भी ले रहे हैं। इसके लिए बैंकों में सभी तरह की तैयारियां पूरी हो चुकी है और कई बैंकों ने इसके लिए अलग काउंटर बना रखें हैं, जबकि कई बैंकों में सामान्य काउंटर पर ही इन नोटों को बदला या जमा किया जा सकेगा। आरबीआई ने 2000 के नोट को बदलने के लिए सितंबर तक का समय दिया है, जिससे लोगों को किसी तरह की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े। 19 मई 2023 को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने बड़ा फैसला लेते हुए 2000 रुपये के नोट को सर्कुलेशन से बाहर करने का फैसला किया। आरबीआई के फैसले के बाद लोगों में हलचल मच गई। एक बार फिर से लोगों को साल 2016 के नोटबंद की याद आने लगी। हालांकि इस बार ऐसी स्थिति बनती नहीं दिख रही है। इस बार नोटबंदी में बैंकों के बाहर लंबी-लंबी लाइनें दिखने की उम्मीद नहीं है।Image result for बैंकों में आज से 2000 के नोट बदले जा रहे हैं

आरबीआई ने लोगों को 2000 रुपये के नोट बदलवाने के लिए 4 महीने का वक्त दिया है। आरबीआई की गाइडलाइंस के मुताबिक लोग 23 मई 2023 से यानी आज से लेकर 30 सितंबर 2023 तक 2000 रुपये के नोट बैंक में जाकर बदल सकेंगे या फिर अपने बैंक खाते में जमा कर सकेंगे।आरबीआई ने नोट बदलने के लिए बैंकों को दिशानिर्देश जारी किया है। बैंकों को इसके लिए खास इंतजाम करने का आदेश दिया है। लोगों को कम से कम परेशानी हो और वो आसानी से अपने नोट बदल या जमा कर सकें, इसलिए बैंकों को पर्याप्त तैयारी करने का आदेश दिया गया है। आरबीआई ने निर्देश के मुताबिक कोई भी व्यक्ति किसी भी बैंक की किसी भी शाखा में जाकर तय सीमा के भीतर 2000 रुपये के नोट को बदला सकता है। अगर आपके पास भी 2000 रुपये के नोट हैं और आप उसे बदलवाने जा रहे हैं तो आपके पास 30 सितंबर तक का वक्त है। बैंक जाने से पहले आप कुछ जरूरी बातों को जरूर जान लें।

Check Also

रूस में आतंकी हमला, 40 लोगों की मौत,100 से भी अधिक लोग हुए घायल

The Blat News: रूस की राजधानी मास्को शुक्रवार को आतंकी हमले से दहल गई। चार …