THE BLAT NEWS;
नई दिल्ली । देश की प्रमुख एयरलाइन इंडिगो ने वित्त वर्ष अप्रैल-मार्च 2022-23 की अंतिम तिमाही में 919.2 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया। एक साल पहले इसे इसी दौरान 1681.8 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। गुरुग्राम की इस कंपनी ने दिसंबर,2022 की तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 1423 करोड़ था। इस तरह चौथी तिमाही के लाभ में तिमाही दर तिमाही आधार पर 35 प्रतिशत की गिरावट आयी है।
कंपनी की गुरुवार को जारी तिमाही वित्तीय रिपोर्ट के अनुसार आलोच्य तिमाही में इंडिगो की परिचालन आय सालाना आधार पर 76.5 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 14160.6 करोड़ रुपये रही जो वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही के 8020.7 करोड़ रुपये के परिचालन राजस्व की तुलना में 76.5 प्रतिशत अधिक है।
इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने कहा, बाजार में मजबूत मांग और अपनी रणनीति पर केंद्रित हमारे काम का मिला जुला परिणाम है कि लगातार इस दूसरी तिमाही में हमने परिचालन और वित्तीय दृष्टि से सशक्त प्रदर्शन किया है।
इंडिगो को पूरे वित्त वर्ष 2022-23 में 306 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ । कंपनी ने कहा है कि विनिमय दर के कारण हुई हानि को हटा दिया जाए तो वर्ष के दौरान उसे 2654 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ है। इससे पिछले वित्त वर्ष में कंपनी को 6162 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था।
आलोच्य तिमाही में कंपनी को यात्री टिकट से 12435 करोड़ रुपये की आय हुई जो सालाना आधार पर 81 प्रतिशत अधिक है। इस दौरान अन्य सहायक स्रोतों से आय 37 प्रतिशत बढ़ कर 1445 करोड़ रुपये रही। मार्च 2023 में समाप्त चौथी तिमाही में कंपनी कुल खर्च चौथी तिमाही में एयरलाइन का कुल खर्च 38 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 13680 करोड़ रुपये रहा।
इस दौरान ईंधन की लागत औसतन 23 प्रतिशत ऊंची रही और इससे प्रति उपलब्ध सीट किलोमीटर लागत 17 प्रतिशत बढ़ कर 1.85 रुपये हो गयी। पर क्षमता का दोहन अच्छा होने से ईंधन को हटा कर प्रति उपलब्ध सीट किलोमीटर लागत 21 प्रतिशत घट कर 2.53 रुपये पर आ गयी।
मार्च के दौरान इंडिगो के यात्रियों की संख्या 60 प्रतिशत बढ़ कर 2.34 करोड़ रही। एयरलाइन ने 31 मार्च 2023 में समाप्त वित्त वर्ष में 8.56 करोड़ यात्रियों को सेवा दी जो सालाना आधार पर 72 प्रतिशत वृद्धि दर्शाता है। वर्ष के दौरान एयरलाइन की क्षमता 62.5 प्रतिशत बढ़ कर 114.4 अरब उपलब्ध सीट किलोमीटर (एएसके) रही। वर्ष के दौरान इस एयरलाइन की सीटों की क्षमता का उपयोग 8.5 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 82.1 प्रतिशत रहा।
The Blat Hindi News & Information Website