ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर डेनियल सम्स को वेस्टइंडीज और बांग्लादेश दौरे पर न जाने का नहीं है मलाल, कही यह बात

मेलबर्न, ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर डेनियल सम्स ने कहा कि वेस्टइंडीज और बांग्लादेश दौरे पर न जाने का उन्हें मलाल नहीं है। वह टी-20 विश्व कप खेलना चाहते हैं। डेनियल ने आइपीएल स्थगित होने के बाद अपने मानसिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने के लिए ब्रेक का निर्णय लिया था। वह टूर्नामेंट से पहले कोरोना से संक्रमित भी हो गए थे। वह घायल स्टीवन स्मिथ सहित उन आठ खिलाड़ियों में शामिल थे, जो ऑस्ट्रेलिया के मौजूदा दौरे के लिए अनुपलब्ध थे।

ईएसपीएनक्रिकइंफो के अनुसार सम्स ने कहा, ‘भारत में कोविड होना काफी चुनौतीपूर्ण था, लेकिन घर में रहना वाकई अच्छा रहा। कोई पछतावा नहीं है। जाहिर तौर पर मेरे मन में ‘काश मैं वहां होता’ के विचार थे, लेकिन अंत में मैंने वह निर्णय लिया जो मेरे लिए लंबे समय के लिए सबसे अच्छा है। मेरा रिलेशनशिप सबसे महत्वपूर्ण है। यह मेरे बाहर होने का एक सबसे बड़ा कारण था। मैं अपनी पत्नी दानी के साथ समय बिताना चाहता था। हम इतने लंबे समय तक कभी अलग नहीं रहे थे। यह निश्चित रूप से एक प्राथमिकता थी और फिर मेरा मानसिक स्वास्थ्य भी।’

सम्स ने अबतक चार टी-20 मैच खेले हैं और उन्हें उम्मीद है कि वो विश्व कप की टीम में जगह बना सकेंगे।  उन्होंने डुनेडिन में न्यूजीलैंड के खिलाफ 15 गेंदों में 41 रन बनाकर अपनी बल्लेबाजी की ताकत दिखाई और उनकी नजर फिनिशर बनने पर है। उन्होंने कहा, ‘मैं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी गेंदबाजी में थोड़ा सुधार करना चाहता हूं, लेकिन मुझे विश्वास है कि मैं ऑस्ट्रेलियाई टी20 टीम का हिस्सा बन सकता हूं। मैं ऊपर बल्लेबाजी करना पसंद करूंगा, लेकिन फिनिशर की भूमिका को लेकर काफी चर्चाएं हुई हैं और मुझे लगता है कि मैं संभावित रूप से ऐसा कर सकता हूं।’

इससे पहले गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया ने डेरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए चौथे टी20 मैच में वेस्टइंडीज को 4 रन से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए हीरो रहे मिचेल स्टार्क ने आखिरी ओवर में बड़े हिटर आंद्रे रसेल के खिलाफ 11 रन का बचाव किया।

Check Also

संतोष ट्रॉफी : खिताबी मुकाबले में केरल का सामना पुराने प्रतिद्वंद्वी पश्चिम बंगाल से

हैदराबाद । केरल ने रविवार को गाचीबोवली स्टेडियम में मणिपुर को 5-1 से हराकर 16वीं …