ऑनलाइन बैंकिंग के जोखिम पर एक्सपर्ट टॉक

THE BLAT NEWS

रायपुर।  नवा रायपुर स्थित आईटीएम यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ कॉमर्स, मैनेजमेंट एंड रिसर्च ने ऑनलाइन बैंकिंग और इसके रिस्क को लेकर एक्सपर्ट टॉक का आयोजन किया। स्टेट बैंक इंस्टीट्यूट ऑफ लर्निंग एंड डेवलपमेंट के सीनियर मैनेजर और फैकल्टी रविशंकर सिंह गेस्ट स्पीकर थे।  इस इंटरैक्टिव सेशन में बीबीए और बीकॉम स्टूडेंट्स को डिजिटल बैंकिंग, एनईएफटी और आरटीजीएस के साथ-साथ साइबर सुरक्षा के संबंध में नवीनतम जानकारियां मिली जो उनके ई-कॉमर्स पाठ्यक्रम का महत्वपूर्ण हिस्सा है।

लगभग सभी मोबाइल बैंकिंग एप एक खतरनाक वायरस के निशाने पर आए | GShindi.comऑनलाइन बैंकिंग के साथ-साथ अपने बैंक खाते को धोखाधड़ी और स्कैम्स से बचाने के लिए के लिए भी स्टूडेंट्स ने सवाल जवाब किया।  स्कूल ऑफ कॉमर्स, मैनेजमेंट एंड रिसर्च के प्रोफेसर एवं हेड डॉ. यासीन शेख ने कार्यक्रम की रुपरेखा बताते हुए ऑनलाइन बैंकिंग की प्रासंगिकता को रेखांकित किया। कार्यक्रम समन्वयक असिस्टेंट  प्रोफेसर आकांक्षा शर्मा ने डिजिटल इंडिया के वर्तमान परिदृश्य में डिजिटल बैंकिंग पर एक जागरूकता कार्यक्रम के आयोजन को अति महत्वपूर्ण बताते हुए स्टूडेंट्स को अप टू डेट रहने  पर जोर दिया। उन्होंने आश्वस्त किया कि आईटीएम यूनिवर्सिटी अपने स्टूडेंट्स को इंडस्ट्री रेडी बनाने के लिए  सदैव समग्र विकास के लिए हमेशा विभिन्न अवसर प्रदान करता रहेगा।

Check Also

शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार पर दबाव, सेंसेक्स और निफ्टी लुढ़के

नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार में आज सप्ताह के पहले दिन ही शुरुआती कारोबार के …