डियर बैसाखी बंपर का 2.50 करोड़ का प्रथम पुरस्कार

THE BLAT NEWS:

लुधियाना ; नागालैंड स्टेट डियर वैसाखी बंपर का ड्रॉ निकाला गया जिसका 2.50 करोड़ का प्रथम पुरस्कार टिकट न. ए- 912699 पर निकला है। इस संबंध में जानकारी देते हुए स्थानीय विशेष डिस्ट्रीब्यूटर्स के वरिंद्र खत्री ने बताया की इसकी विजेता मानसा की सोमा रानी हैं। यह टिकट लुधियाना के भनोट एंटरप्राइजेज के सेलर वाहेगुरु लाटरीज द्वारा बेची गई थी।
खत्री ने बताया की डियर लाटरीज के प्रत्येक बंपर में प्रथम पुरुस्कार जनता में दिए जाने की गारंटी है। जनता में ड्रॉ की पारदर्शिता के लिए सरकार द्वारा अपनी वेबसाइट पर लाइव ड्रा निकाला जा रहा है उन्होंने आगे बताया की इन बंपर की खास बात यह है कि प्रथम पुरस्कार केवल बिकी हुई टिकट पर ही निकलता है। डियर ही एकमात्र ऐसी लॉटरी है जो जनता को प्रथम पुरस्कार की गारंटी देती है। गत दिवस टिकट क्लेम करने के लिए जब सोमा रानी विशेष डिस्ट्रीब्यूटर्स के ऑफिस पहुंची तो वहां पर एक भेंटवार्ता में उन्होंने कहा की डियर लॉटरी ने तो मेरा भाग्य ही बदल दिया। उन्होंने कहा, मैंने कभी सपने में भी नही सोचा था की मैं करोड़पति बनूंगी।

Check Also

रूस में आतंकी हमला, 40 लोगों की मौत,100 से भी अधिक लोग हुए घायल

The Blat News: रूस की राजधानी मास्को शुक्रवार को आतंकी हमले से दहल गई। चार …