THE BLAT NEWS:
प्रयागराज। आज केपी इंटर कॉलेज में स्मार्ट सिटी द्वारा बनाए गए बैडमिंटन कोर्ट में एक अंतर विद्यालय बैडमिंटन प्रतियोगिता बालक बालिका का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता दो कोर्ट में खेली गई। प्रतियोगिता का उद्घाटन के पी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ योगेंद्र सिंह ने किया। विशिष्ट अतिथि के रुप में सुदीप श्रीवास्तव तथा दिनेश श्रीवास्तव मौजूद रहे।
प्रतियोगिता में केपी इंटर कॉलेज तथा राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों को मैडम एवं खेल प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। उज्जवल सिंह कक्षा 10 के छात्र को प्रधानाचार्य के पी इंटर कॉलेज ने बैडमिंटन की पूरी किट बैग अच्छे खेल के परिणाम स्वरूप प्रदान किया। प्रतियोगिता तीन वर्गों में आयोजित की गई थी अंडर-19 अंडर अंडर 14 अंडर 12। प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागियों को प्रतिभागीता प्रमाण पत्र दिया गया। इस दौरान वेद राजपाल राकेश कुमार, शुभम पांडे, ओमप्रकाश सिंह , एस के यादव, समरजीत ,ऋषि शर्मा, बृजेश कुमार राकेश , डा. अभिषेक मिश्रा तथा अन्य खेल प्रेमी मौजूद थे। कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका में अश्वनी, सनी, देवर्षी रहे। पूरे कार्यक्रम का आयोजन एवं संचालन खेल शिक्षक उमेश खरे ने किया।