THE BLAT NEWS:
मीरजापुर। यूओ कॉन्वेंट स्कूल कोटा शिव प्रताप सिंह के स्कूल प्रबंधन ने होम वर्क बुक देकर बच्चों को गर्मी की छुट्टी होने का टिप्स दिया है। इस अवसर पर बच्चों द्वारा मां वीणा पाणी की प्रार्थना कर प्रकृति द्वारा गर्मी के दिए गए फल रूपी सुंदर उपहारों जैसे तरबूज, खरबूजा और आम खीरा आदि का बच्चों और गार्जियन के बीच में एक दूसरे को स्वादन किया। इस मौके पर विद्यालय के अध्यक्ष सियाराम पांडेय, प्रवक्ता लक्ष्मीकांत दुबे ने अभिभावकों को संदेश देते हुए कहा कि अभिभावकों व बच्चें होम वर्क को बोझ न समझें, बल्कि अपने गुरुओं व अपने पिछले ज्ञान से जुड़े रहने का माध्यम हैं।
अभिभावको को संबोधित करते हुए प्रबंधक ओमकार नाथ पांडेय ने कहा अपने अभिभावक संग कहीं न कहीं घूमने जरूर जाए और वहां की देखी हुई झलकियां जरूर नोट करें। बुजुर्गों के पास जरूर बैठे, गांव की पुराने किस्से सुने और शाम को जरूर बैठकर संवाद करें। छठवीं, सातवीं, अठवीं के बच्चें मोबाइल अपने से दूर रखें। अपने मिजाज के लोगों के साथ ही रहें। समय निकाल करके धर्म ग्रंथो के किताबों के कुछ भागों को जरूर पढ़े।