बिसलेरी ने पर्सनल केयर खंड में प्रवेश किया, हैंड प्यूरीफज्ञयर की पेशकश की

नई दिल्ली । बोतलबंद पानी बनाने वाली अग्रणी कंपनी बिसलेरी इंटरनेशनल ने बृहस्पतिवार को हैंड प्यूरीफायर बाजार में उतारने की घोषणा करते हुए ‘पर्सनल केयर’ खंड में प्रवेश किया है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि बिसलेरी के हैंड प्यूरीफायर की रेंज, ‘जेल’ और बहुउद्देशीय स्प्रे प्रारूप में है। कंपनी को सैनिटाइज़र सेगमेंट (स्वच्छता खंड) में अच्छे अवसर देख रही है, जो महामारी के आरंभ के साथ ही एक आवश्यकता बन गई है। बिसलेरी इंटरनेशनल के सीईओ एंजेलो जॉर्ज ने कहा कि स्वास्थ्य और स्वच्छता संबंधी चिंताओं के बढ़ने से व्यक्तिगत स्वच्छता खंड में अच्छी वृद्धि हुई है।

Check Also

Google देगा ये बड़ी रकम अगर AI सिस्टम में निकाल लिया बग, जानें पूरी डिटेल

गूगल ने अपना नया एआई बग बाउंटी प्रोग्राम शुरू किया है। कंपनी के एआई सिस्टम …