ट्रैफिक नियम तोडऩे वालों के लायसेंस होंगे निरस्त

THE BLAT NEWS:)

इंदौर। इंदौर जिले में यातायात, सड़क सुधार और दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए गठित उप समितियों के सुझावों पर अमल प्रारंभ कर दिया गया है। शराब पीकर वाहन चलाने वालों औरयातायात के नियमों को तोडऩे वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी। यातायात के नियमों का पालन नहीं करने वाले आदतन वाहन चालकों के लायसेंस निरस्त किये जायेंगे। खरगोन जैसी बड़ी सड़क दुर्घटना इंदौर में घटित नहीं हो इसके लिये वाहन चालकों को जागरुक एवं प्रशिक्षित किया जायेगा। इंदौर उज्जैन रोड पर बाणगंगा क्षेत्र में छावनी अनाज मण्डी, लोहा मण्डी क्षेत्र में भारवाहक वाहनों के आवाजाही के लिये समय निर्धारित करने पर भी चर्चा की गई।चुनावी एक्शन मोड : शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की खैर नही,पकड़े जाने पर ...बैठक में नेशनल हाई वे के साथ प्रमुख मार्गों पर सतत पेट्रोलिंग करने और गलत तरीकके से खड़े वाहनों को हटाने के लिए क्रेन की व्यवस्था, रेती मण्डी शिफ्ट करने के निर्देश दिए। हाईवे पर ऐसे ढाबे और पेट्रोल पंप जिन्होंने पहुंच मार्ग सड़क के बीच बना रख्ेा हैं उसको बंद करना होगा। इससे दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है। याहायात सिग्नल की टाइमिंग को जरूरत के मान से तय किया जाये। ऐसे ट्राफिक सिग्नल भी चिह्नित किये जायें जहां उनकी जरूरत नहीं है। बैठक में बताया गया िक अगले जून माह में उप समितियों द्वारास दिये गये सुझावों के अमल पर हुई प्रगति की समीक्षा की जायेगी।

 

Check Also

राजधानी में तड़के सुबह हुआ सड़क हादसा, एक युवक गंभीर 

लखनऊ,(ऋषभ तिवारी)। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मगंलवार की तड़के सुबह करीब तीन बजे …