THE BLAT NEWS:
पिहोवा; हरियाणा के प्रिंटिंग व स्टेशनरी मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि इस्माईलाबाद के बीचों-बीच गुजरने वाली सडक़ निर्माण को लेकर हो रही कोताही में अब अधिकारियों पर गाज गिरने वाली है। राज्य मंत्री ने अधिकारियों को जमकर लताड़ लगाई और उन्हें दुकानदारों के आमने सामने बिठा दिया। जिसके बाद दुकानदारों ने जमकर अधिकारियों से सवाल-जवाब किया। दुकानदार ने कहा कि सरकार अपना काम समय पर कर रही है। लेकिन अधिकारियों के ढीले रवैए के कारण उनका कारोबार ठप हो रहा है। पिछले लंबे समय से सडक़ को उखाड़ कर छोड़ दिया गया। उसके बाद एक विभाग से दूसरे विभाग पर जिम्मेदारी डाल कर पल्ला झाड़ा जा रहा है। जिससे उनकी दुकानदारी ठप होकर रह गई है।दुकानदारों के आग्रह पर राज्य मंत्री संदीप सिंह ने अधिकारियों को बैठक में बुलाकर दुकानदारों के सामने कर दिया और चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द ही इस सडक़ का निर्माण नहीं हुआ तो वे मुख्यमंत्री से बात करके अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करेंगे। इसके बाद ठसका मीरांजी में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए राज्य मंत्री संदीप सिंह ने ग्राम वासियों की समस्याएं सुनी। गांव की सरपंच मीना देवी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए राज्य मंत्री संदीप सिंह ने गडरिया समाज की धर्मशाला के लिए पांच की अनुदान राशि का घोषित चैक जल्दी जारी करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि गांव द्वारा जमीन उपलब्ध कराए जाने पर पंचायत भवन का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा एक करोड़ 58 लाख रुपए की लागत से ठसका से जलबेहड़ा सडक़ का टेंडर जारी हो चुका है। जिसका कार्य जून माह से शुरू हो जाएगा। इसके बाद राज्य मंत्री ने गांव स्योंसर में संदीप मोर सरपंच और हेलवा में कर्मबीर सरपंच और गांव अरुणय में सोमा राम की ओर से आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लेकर ग्राम वासियों की समस्याएं सुनी।
Check Also
हिमाचल में क्रिसमस पर नहीं गिरेगी बर्फ, शिमला और मनाली में खिलेगी धूप
शिमला । हिमाचल प्रदेश में क्रिसमस पर इस बार भी बर्फ़बारी का नज़ारा देखने को …