THE BLAT NEWS:
ह्यूस्टन । अमेरिका के न्यू मैक्सिको राज्य के फार्मिंग्टन में गोलीबारी में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गयी और कई अन्य घायल हो गये। यह जानकारी एक फेसबुक पोस्ट के जरिये साझा करते हुये फार्मिंग्टन पुलिस ने कहा , कम से कम 3 मृतकों के साथ कई नागरिक घायल हैं।
गोली लगने और अस्पताल में भर्ती होने वालों में शहर पुलिस के एक सदस्य और न्यू मैक्सिको स्टेट पुलिस के एक सदस्य सहित दो पुलिस अधिकारी शामिल है। पुलिस ने कहा कि दोनों की हालत स्थिर है।
पुलिस ने कहा, एक संदिग्ध का मुकाबला किया गया और वह घटनास्थल पर ही मारा गया। पुलिस ने कहा कि संदिग्ध की पहचान अज्ञात है और इस समय कोई अन्य ज्ञात खतरा नहीं है। फायरिंग ब्रुकसाइड पार्क के क्षेत्र में स्थानीय समयानुसार सुबह 11 बजे के बाद हुई और शहर के सभी स्कूलों में सुरक्षा के लिहाज से निवारक लॉकडाउन कर दिया गया।
Check Also
ब्राजील: 10 यात्रियों को ले जा रहा विमान दुर्घटनाग्रस्त, बचाव कार्य जारी
ब्रासीलिया । दक्षिणी ब्राजील के पर्यटक शहर ग्रैमाडो में 10 यात्रियों को ले जा रहा …