अलीगढ़: AIMIM नेता यामीन अब्बासी ने सपा पार्षद के खिलाफ खिलाफ थाने में की शिकायत

द ब्लाट न्यूज़ एआईएमआईएम् पार्टी के वरिष्ट नेता यामीन अब्बासी के खिलाफ नव निर्वाचित सपा पार्षद जीनस खाँ ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डाली है। जिसको लेकर यामीन अब्बासी ने थाना सिविल सहित साइबर सेल पुलिस से नवनिर्वाचित सपा पार्षद के खिलाफ शिकायत की है। जिसके बाद पीड़ित एसएसपी कार्यालय पहुंचा और एसएसपी को लिखित शिकायत देते हुए फेसबुक आईडी पर फोटो लगाकर अशोभनीय टिप्पणी करने वाले सपा पार्षद के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग की गई।

 

 

एसएसपी ने फेसबुक और व्हाट्सएप ग्रुपों पर अशोभनीय टिप्पणी करने वाले समाजवादी पार्टी के नवनिर्वाचित सभा पार्षद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच के आदेश दिए हैं। वही पूर्व पार्षद एवं एआईएमआईएम के नेता यामीन अब्बासी का कहना है कि नवनिर्वाचित सपा पार्षद ने उसको सोशल मीडिया पर ढोला, गायक, घुंघरू राशन चोर सहित कई अशोभनीय शब्दों से नवाजा गया।

वहीं इस पूरे मामले पर कोतवाली सिविल लाइंस क्षेत्र के हमदर्द नगर-A जमालपुर निवासी एआईएमआईएम नेता एवं पूर्व पार्षद यामीन अब्बासी पुत्र लाल मोहम्मद का कहना है कि उसने नगर निगम 2023 चुनाव में समाजवादी पार्टी में होने के बावजूद सपा ने उसकी पत्नी को टिकट नहीं दिया जिसके चलते उसने अपनी पत्नी जीनत बेगम को एआईएमआईएम के टिकट पर वार्ड नंबर 85 बादाम नगर इलाके से पार्षद का चुनाव लड़ाया था। जिसके चलते वार्ड नंबर 80 से समाजवादी पार्टी से चुनाव लड़कर नवनिर्वाचित हुए थाना सिविल लाइन क्षेत्र के हमदर्द नगर डी निवासी पार्षद जीनस खान पुत्र गनी खां ने 15 मई 2023 को अपनी फेस बुक आई डी ओर व्हाट्सप सहित अन्य सोशल साइट पर गाली गलौज लिखते हुए अशोभनीय अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए पोस्ट को सोशल मीडिया पर वायरल करके उनकी सामाजिक छवि धूमिल किए जाने के कोशिश की।

आरोप है कि सपा के नवनिर्वाचित पार्षद जीनस खान ने उसकी फोटो फेसबुक आईडी पर लगाकर पार्षद के द्वारा तमाम तरह की अशोभनीय टिप्पणी करते हुए फेसबुक आईडी पर यामीन खान को खानदानी दलाल, पुश्तैनी ढोला गायक, घुंगरू, राशन चोर के कई मुकदमे दर्ज होने की बातें फेसबुक आईडी सहित व्हाट्सएप ग्रुप ओर अन्य सोशल मीडिया साइट पर लिखते हुए वायरल की गई है। जिसके चलते नवनिर्वाचित सपा पार्षद के द्वारा उसकी सामाजिक छवि को धूमिल किया जाने का काम किया गया है जिसके चलते उसके द्वारा सोशल मीडिया साइट पर अशोभनीय टिप्पणी और गाली गलौज कर छवि धूमिल करने वाले पार्षद के खिलाफ इसकी शिकायत थाना सिविल लाइन पुलिस और साइबर सेल थाना प्रभारी जोगिंदर सिंह सहित एसएसपी कलानिधि नैथानी से की गई है एसएसपी कलानिधि नैथानी है उसकी शिकायत पर संज्ञान लेते हुए थाना सिविल लाइन इंस्पेक्टर को सपा पार्षद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई किए जाने के आदेश दिए गए।

Check Also

प्राचीन मंदिर में श्री राम दरबार की प्रतिमाएं असामाजिक तत्वों ने की क्षतिग्रस्त,श्रद्धालुओं में फैला आक्रोश

अलीगढ़, ब्यूरो।  थाना हरदुआगंज क्षेत्र के भुड़ासी गांव के प्राचीन पथवारी मंदिर में घुसकर तीसरी …