सोमानी सिरेमिक्स ने इस साल भारत में चार नए शोरूम खोले

नई दिल्ली । सिरेमिक और उससे जुड़े उत्पाद बनाने वाली कंपनी सोमानी सिरेमिक्स लिमिटेड ने इस साल भारत में अपने चार नए शोरूम खोले हैं जिसके साथ देश में उसके कुल शोरूम की संख्या बढ़कर 374 हो गयी है। कंपनी दिल्ली, गुड़गांव, लखनऊ और शाहजहांपुर (उत्तर प्रदेश) में स्टोर खोलकर तेजी से उभरते हुए बाजारों में अपनी उपस्थिति मजबूत कर रही है। कंपनी के प्रबंध निदेशक अभिषेक सोमानी ने कहा, “हमारा निरंतर प्रयास रहा है कि हम अपने ग्राहकों की जरूरतों के अनुसार नवाचार और सेवाओं को अपने नवीनतम चलन से जोड़कर पेश कर सके। यह विस्तार कंपनी को मौजूदा एवं संभावित ग्राहकों के करीब लाने में मदद करता है, इसके अलावा हमें भी अपने उपभोक्ताओं की पूरी नब्ज को समझने का अवसर मिलता है।’

Check Also

Google देगा ये बड़ी रकम अगर AI सिस्टम में निकाल लिया बग, जानें पूरी डिटेल

गूगल ने अपना नया एआई बग बाउंटी प्रोग्राम शुरू किया है। कंपनी के एआई सिस्टम …