नहाने गए तीन किशोरों की डूबने से मौत

THE BLAT NEWS:
हरदा। सिविल लाइन थाना क्षेत्रांतर्गत शहर के खेड़ीपुरा क्षेत्र से बहने वाली अजनाल नदी के पेड़ीघाट पर तीन किशोरों की डूबने से मौत हो गई। फिलहाल तीनों की पहचान नहीं हो सकी है। तीनों के शव जिला अस्पताल रखवाए गए हैं। जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने तीनों की मौत की पुष्टि की है। पेड़ीघाट पर सिविल लाइन पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे। इसके अलावा बड़ी संख्या में शहर के लोग भी जुट गए थे। गौरतलब है कि अजनाल नदी के अलग अलग जगहों पर पिछले एक माह में आठ युवा व बच्चों की डूबने से मौत हो चुकी है
Image result for  नहाने गए तीन किशोरों की डूबने से मौत

इस समय तवा बांध की नहरों में मूंग फसल के लिए छोड़े गए पानी के कारण अजनाल नदी में जलस्तर बढ़ा हुआ है। प्रत्यक्षदॢशयों की मानें तो तीनों किशोर अजनाल नदी के पेड़ीघाट पर गर्मी से निजात पाने के लिए नहा रहे थे। तीनों के डूबने के बाद स्थानीय रहवासियों ने तीनों को नदी से बाहर निकाला।

Check Also

भाजपा आज भारत रत्न अटल जी का जन्मदिन सुशासन दिवस के रूप में मनाएगी

भोपाल । भारतीय जनता पार्टी द्वारा देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी …