सात किमी पीछा करने के बाद भी नहीं पकड़ाए चोर

THE BLAT NEWS:
मालथौन। नांदेड़ से कार चोरों का पीछा करती हुई महाराष्ट्र क्राइम ब्रांच पुलिस मालथौन तक पहुंची। सात सौ किमी से ज्यादा दूरी तक पीछा करने के बाद भी पुलिस कार चोरों को पकड़ नहीं पाई। हालांकि मालथौन पुलिस द्वारा लगाई गई नाकेबंदी के बाद चोर कार को छोड़कर जंगलों में भाग गए।
Image result for  चोर

रविवार को मालथौन थाना पुलिस ने नेशनल हाईवे पर चौकसी लगाई और हर आने-जाने वाले वाहनों की जांच करने लगी। नांदेड़ से कार को लेकर भागे चोरों ने जैसे ही नेशनल हाईवे पर नाकेबंदी और पुलिस की पूछताछ देखी, उन्होंने कार को एक दूसरे रास्ते पर डाल दिया। यह रास्ता इटवा गांव का था और उसके बाद जंगल पड़ता था।

Check Also

किसान संगठनों ने फूंका मुख्यमंत्री का पुतला

THE BLAT NEWS; सिरसा । मुख्यमन्त्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा सिरसा में तीन दिवसीय जनसंवाद …