गांव में कुएं में गिरा हिरण, आई चोट, एक घंटे रेस्क्यू कर निकाला गया

THE BLAT NEWS:
विदिशा
। भीषण गर्मी के दौरान चली की तलाश में गांव की तरफ पहुंचा एक हिरण गहरे कुएं में जा गिरा। सूचना पर सर्प विशेषज्ञ शानू रैकवार ने एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। रेस्क्यू के बाद पहुंची वन विभाग की टीम इसे लेकर मुख्यालय आ गई।

लखनऊ: कुत्तों ने हिरण को घेरकर किया हमला, गांव वालों ने बचाई जान - Deer ...शानू रैकवार ने बताया कि दोपहर गांव के एक युवक ने फोन पर हिरण के कुएं में गिरने की सूचना दी थी। इसके बाद वन विभाग की टीम को सूचना देते हुए ग्राम सुमेर पहुंचे जहां ग्रामीणों की मदद से गहरे कुंए से हिरण को निकाला गया।  

Check Also

किसान संगठनों ने फूंका मुख्यमंत्री का पुतला

THE BLAT NEWS; सिरसा । मुख्यमन्त्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा सिरसा में तीन दिवसीय जनसंवाद …