THE BLAT NEWS:
परवलिया, प्राथमिक कृषि सेवा सहकारी संस्था परवलिया में मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना का शुभारंभ रविार को हुआ। इस योजना में दो लाख तक के बकाया फसल ऋण पर ब्याज राशि की माफी की जा रही है। योजना के अंतर्गत यह किसान जो समय पर अपना फसल ऋण चुका नहीं पा रहे थे और सेवा सहकारी संस्थाओं ने डिफाल्टर की सूची में आ जाने के कारण वो समिति से न तो खाद ले पा रहे थे, न ही बीज मिल रहा था। ऐसे किसानों को सरकार ने बड़ी राहत देते हुए ऋण राशि का ब्याज माफ कर दिया है।
इसी कड़ी में मुगालिया हाट के किसान जगदीश प्रजापति के ऊपर 45,527 का ऋण था, जिसका ब्याज 12,527 ब्याज के माफी येाजना के अंतर्गत माफ किए बाकी मूलधन 32,933 रुये किसान को जमाकर समय से खाद बीज लेने के लिए पात्र माना जाएगा। ऐसे किसान जिन्होंने खाद बीज के लिए सहकारी समितियों से दो लाख रुपए तक का ऋण ले रखा था और वो समय से अदा नहीं कर पा रहे थे।