मैत्री बाग चौक में कर्नाटक की जीत पर कांग्रेसियों ने जश्न मनाया

THE BLAT NEWS:Image result for मैत्री बाग चौक में कर्नाटक की जीत पर कांग्रेसियों ने जश्न मनाया

रिसाली। नगर पालीक निगम रिसाली के श्मैत्री बाग चौकश् दुर्ग पाटन मुख़्य मार्ग पर पार्षदों व काँग्रेस कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर एवं मिठाई बांटकर जीत का जश्न मनाया!इस अवसर पर प्रमुख रूप से नगर पालीक निगम रिसाली के सभापति केशव बंछोर,एम.आई सी सदस्य सनीर साहू परमेश्वर पार्षद जहीर अब्बास विलास बोरकर अनिल देशमुख संजू नेताम् पार्षद डोमन लाल बारले-सरीता देवांगन बबीता चौधरी शोलमा मुर्मू जयंती महानंद, सोमनाथ यादव छाया पार्षद दादू नागदेव-साथ सचिव भिलाई जिला कांग्रेकोटी, मणिकांत पाहू सोशल मीडिया शुभम वर्मा-छादा पार्षद,राजकुमार देशमुख-पूर्व जोन अध्यक्ष सिद्धार्थ गौतम – टिकम साहू, अजय मिश्रा सहित अन्य कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Check Also

वाराणसी में प्रधानमंत्री के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए नामांकन कराने पहुंचे प्रत्याशी

The Blat News: उत्तर प्रदेश के लोकसभा की वाराणसी सीट से चुनाव लड़ने वालों की …