शराब घोटाले को लेकर प्रदेश कांग्रेस के खिलाफ  जिला भाजपा ने किया महाधरना प्रदर्शन

THE BLAT NEWS:

मुंगेली। छग में 2 हजार करोड़ के शराब घोटाले को लेकर प्रदेश की कांग्रेस सरकार के खिलाफ जिला भाजपा ने आगर खेल परिसर मुंगेली में महाधरना प्रदर्शन किया तथा खेल परिसर से परशुरामजी चौक पुराना बस स्टैंड पहुँचकर मुख्यमंत्री व आबकारी मंत्री का पुतला दहन किया।
आगर खेल परिसर में आयोजित महाधरना को संबोधित करते हुए उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता भूपेंद्र सवन्नी ने कहा कि आज लोग कहते है कि भ्रष्टाचार का अखाड़ा है, तो वह छत्तीसगढ़ है। अपराध का अखाड़ा है, तो छत्तीसगढ़ है। भूपेश सरकार के राज में प्रदेश की यह पहचान बन गई है। भाजपा शासनकाल में कभी भी शराब की दुकानों में अवैध शराब नही बेंची गई। कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में 40 प्रतिशत से अधिक अवैध शराब बेची जाती है।
Image result for  शराब घोटाले को लेकर प्रदेश कांग्रेस के खिलाफ  जिला भाजपा ने किया महाधरना प्रदर्शन
विधायक पुन्नूलाल मोहले ने कहा कि छत्तीसगढ़ में रेत घोटाला, खनिज घोटाला, ट्रांसफर घोटाला, चांवल घोटाला के चलते नुकसान कर छत्तीसगढ़ राज्य घोटाले का राज्य बन गया हैं। घोटाले की राशि को अन्य राज्यों की चुनाव में व सोनिया गांधी के पास भेजा जा रहा है। जिससे प्रदेश का विकास अवरूद्ध हो गया है। एक तरफ गंगा जल की कसम खाकर शराब बंदी की बात करते है वहीं दूसरी ओर नकली शराब बेचकर लोगों की जान को आहत कर रहे हैं और कमीशन निकालकर राजस्व का नुकसान कर रहे हैं। जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेश पाठक ने कहा कि भ्रष्टाचार कर दूसरे राज्यों में पार्टी के लिए राशि भेजने का आरोप को कांग्रेसी बेबुनियाद बताते थे, लेकिन ईडी वालों ने प्रमाणित दस्तावेज प्रस्तुत कर 2 हजार करोड़ रुपए के घोटाले का पर्दाफाश कर दिया  है। जिससे आरोप स्वयं प्रमाणित हो गया है। महाधरना में पूर्व विधायक तोखन साहू, गिरीश शुक्ला,अंजू राजपूत, तरुण खाण्डेकर,दुर्गा उमाशंकर साहू आदि ने भी अपने विचार रखते हुए प्रदेश के कांग्रेस सरकार की असफलताएं गिनाते हुए घोटालों के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को जिम्मेदार ठहराया। संचालन जिला भाजपा महामंत्री गुरमीत सलुजा ने एवं आभार महामंत्री निश्चल गुप्ता ने किया। इस अवसर पर  मानसप्रताप सिंह ठाकुर,द्वारिका जायसवाल, राजेंद्र वैष्णव, नरेंद्र शर्मा, धनीराम यादव,प्रेम आर्य, धनेश साहू,जिला पंचायत सदस्य  रजनी मानिक सोनवानी,दीनानाथ केशरवानी,जनपद उपाध्यक्ष पवन पाण्डेय,नगर पालिका उपाध्यक्ष मोहन मल्लाह,नगर अध्यक्ष राणाप्रताप सिंह,कोटूमल दादवानी, श्रीकांत पांडे, अमितेश आर्य, मिथिलेश केशरवानी, उदय जायसवाल, प्रदीप मिश्रा महाजन जायसवाल, कैलाश ठाकुर, हरिशंकर राजपूत, अशोक ठाकुर,उमाशंकर साहू,नितेश भारद्वाज,अरविंद सिंह राजपूत,चंद्रकली पात्रे,माला गुप्ता,पायल नायक आदि सहित मुंगेली नगर मण्डल,मुंगेली ग्रामीण मण्डल,सेतगंगा मण्डल व जरहागांव मण्डल,पथरिया मण्डल,लोरमी, देवरहट व गोंडख़ामही तथा सरगांव मण्डल के कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।
महाधरना के समापन में आगर खेल परिसर से जुलूस की शक्ल में परशुरामजी चौक पुराना बस स्टैंड पहुँचकर 2 हजार करोड़ के घोटालों आदि की नारेबाज़ी करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व आबकारी मंत्री कवासी लखमा का पुलिस से झूमाझटकी के बीच पुतला दहन किया गया।

Check Also

भाजपा आज भारत रत्न अटल जी का जन्मदिन सुशासन दिवस के रूप में मनाएगी

भोपाल । भारतीय जनता पार्टी द्वारा देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी …