THE BLAT NEWS;
बालोद। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने शुक्रवार को कांग्रेस भवन के सामने ई डी के द्वारा छग के कांग्रेस के नेताओं के खिलाफ द्वेषपूर्ण कार्यवाही के विरोध में पीएम मोदी का पुतला दहन किया गया।केंद्र सहित छग के बीजेपी नेताओं व ईडी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।पश्चात पी एम मोदी के प्रतीक पुतले पर पेट्रोल डालकर दहन किया गया।पुतले में आग लगने के बाद पास ही मौजूद पुलिस के जवानों ने तुरंत ही पानी डालकर बुझाने का प्रयास किया।मंत्री प्रतिनिधि अनिल लोढा ने कहा कि कांग्रेस के भूपेश बघेल की सरकार की लोकप्रियता से केंद्र की सरकार डरी हुई है इसलिए ईडी के माध्यम से कांग्रेस के लोगो को डराया जा रहा है परन्तु कांग्रेस के लोग डरने वाले नही है।जिला महामंत्री हस्तीमल सांखला ने कहा कि केंद्र शासन के एजेंट के रूप में ईडी रोज नए नए हथकंडों के माध्यम से कांग्रेस के लोगों को परेशान कर रही है व उन्हें गलत बयानबाजी के लिए धमकाया जा रहा है,जबकि ईडी के छापे में कुछ भी नही मिल रहा है।
ब्लाक अध्यक्ष गोपाल प्रजापति ने कहा कि ईडी के छापो के विरुद्ध कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने आज पुतला दहन किया है।नप अध्यक्ष लोकेश्वरी साहू ने कहा कि भाजपा कांग्रेस से मुकाबले की स्थिति में नही है इसलिए ईडी को सामने रख रही है।इस अवसर पर अनिल लोढा, हस्तीमल सांखला,गोपाल प्रजापति, लोकेश्वरी साहू,सरोज पटेल,संजय गुप्ता,विकास लोढा,मेघनाथ साहू,खिलावन साहू,राजाराम तारम,गोपिनारायन साहू,नेतराम भांडेकर, गुलाब भन्साली, घनश्याम सेन,रू
The Blat Hindi News & Information Website