THE BLAT NEWS:
प्रयागराज। नाज़ सामाजिक संस्था की ओर से करैली में ब्लड बैंक के उद्घाटन को मातृत्व दिवस के रुप में मनाया गया। नाज़ ब्लड बैंक का उद्घाटन बुज़ुर्ग महिला ने फीता काट कर किया। ओनर डॉ नाज़ फात्मा, मैनेजिंग डायरेक्टर अमित यादव डॉ विश्वदीप केसरवानी, डॉ नाज़िम, डॉ ईशान ज़ैदी, डॉ जमशेद अली, डॉ पाण्डेय, डॉ हरदीप कौर के साथ 35 सालों से रक्तदान शिविर संचालित करने वाले इंक़ेलाबी ब्लड डोनर एसोशिएशन के शाहिद अस्करी, 127 बार ब्लड देकर पुरे उत्तर प्रदेश में ख्याति प्राप्त करने वाले कैप्टन मोहम्मद मेंहदी नक़वी, रवित सचदेवा, संजीव चावला, यूफोरियल संस्था के देवेश, फरहान आलम, अकबर खान, समाजिक नेता व करैली व्यापार मण्डल के अध्यक्ष शाहिद कमाल खान बब्लू, मोहम्मद परवेज़, क्रिकेटर अस्करी अब्बास, शिवम यादव, सैय्यादैन नक़वी आदि रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाने को उपस्थित रहे।

संस्था के मैनेजर सैय्यद मोहम्मद अस्करी के अनुसार मातृदिवस और नाज़ ब्लड बैंक के उद्घाटन समारोह में केक भी काटा गया वहीं संस्था की ओर से डाक्टरों, आशाओं और समाज में ब्लड डोनेट कर इतिहास रचने वालों को बुके भेंट करने के साथ शॉल ओढ़ा कर व मोमेन्टो देकर सम्मानित किया गया। ब्लड डोनेट करने वालों में डॉ नाज़ फात्मा, अमित यादव, डॉ जमशेद अली, डॉ अभिषेक कनौजिया, इमरान इक़बाल अजमली, विनय कुमार श्रीवास्तव ,ज़ामिन हसन ,दीपक कुमार मालवीय ,विनोद कुमार शुक्ला , मोहम्मद रईस ,कामिल हुसैन अंजू पटेल समेत अन्य दो दर्जन लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया।
The Blat Hindi News & Information Website