सफलतापूर्वक संपन्न हुई यूपी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा

THE BLAT NEWS:

कुशीनगर। जनपद में 13 परीक्षा केंद्रों पर उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की  प्रतिष्ठित यूपी पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्थाओं के पर्याप्त इंतज़ाम रहे। शांतिपूर्ण व निष्पक्ष परीक्षा के आयोजन हेतु  पर्यवेक्षक, सेक्टर मजिस्ट्रेट और स्टेटिक मजिस्ट्रेट की निगरानी होती रही।
Image result for  पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा
     विदित हो कि प्रथम बार जनपद में यू पी पी सी एस की परीक्षा हेतु परीक्षा केंद्र बनाए गए थे । इस हेतुक 05 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 13 स्टेटिक मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई  गई थी। उक्त परीक्षा में कुल 6071 परिक्षार्थीगण को सम्मिलित होना था, जिसमे प्रथम पाली(9:30 से 11:30 बजे तक) सामान्य अध्ययन -1 की परीक्षा में कुल 4116 परिक्षार्थीगण की उपस्थिति रही व 1955 परिक्षार्थी अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली(2:30 से 4:30 बजे तक) सामान्य अध्ययन-2 की परीक्षा में कुल 4033 परिक्षार्थीगण उपस्थित तथा 2038 परिक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

Check Also

छात्रावास अधीक्षक भर्ती परीक्षा 15 सितंबर को 114 केंद्रों में होगी

जगदलपुर । छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर द्वारा 15 सितम्बर को बस्तर जिला मुख्यालय के …