बीबीएमबी 17 मई को चंडीगढ़ में करेगा पेंशन अदालत का आजोयन

THE BLAT NEWS:

चंडीगढ़। भारत सरकार के पेंशन तथा पेंशनर्स कल्याण कल्याण विभाग के तत्वाधान में भाखड़ा ब्यास प्रबन्ध बोर्ड के सभी विभाग अध्यक्षों के अंतर्गत आते रिटायर कर्मचारियों के लिए 17 मई 2023 को पैंशन अदालत आयोजित की जाएगी।Image result for पेंशन अदालत का आजोयन
वित्तीय सलाहकार एवं मुख्यलेखाधिकारी, चण्डीगढ के लेखाधिकारी / भुगतान, बोर्ड सचिवालय, चण्डीगढ़ के कक्ष में पेंशन अदालत सुबह 10 बजे से प्रारम्भ की जाएगी। इस कार्यक्रम मे पेंशनर, पारिवारिक पेंशनर भुगतान, जीवन प्रमाण पत्र या पेंशन स्टेटमेंट पत्र, जैसी समस्याओं का निवारण किया जाएगा।

Check Also

रूस में आतंकी हमला, 40 लोगों की मौत,100 से भी अधिक लोग हुए घायल

The Blat News: रूस की राजधानी मास्को शुक्रवार को आतंकी हमले से दहल गई। चार …