अलीगढ़: मेयर सीट पर भाजपा का कब्जा, प्रशांत सिंघल ने 60209 से की जीत दर्ज

द ब्लाट न्यूज़ मेयर सीट पर भारतीय जनता पार्टी के मेयर प्रत्याशी प्रशांत सिंघल ने अपने प्रतिद्वंदी समाजवादी पार्टी के मेयर प्रत्याशी जमीर उल्लाह खान को धूल चटाते हुए मेयर की कुर्सी पर कब्जा कर जीत दर्ज की हैं। 26 राउंड की मतगणना में भाजपा प्रत्याशी को 187634 वोट मिले। तो वहीं समाजवादी पार्टी के मेयर प्रत्याशी को 132755 वोटों से संतोष करना पड़ा। जबकि तीसरे नंबर पर बसपा प्रत्याशी सलमान शाहिद रहे। जिन्हें 49065 वोटों से संतोष करना पड़ा है।

 

 

जिसके चलते भाजपा प्रत्याशी प्रशांत सिंहल ने 60209 वोट के साथ बड़े अंतर से जीत दर्ज की। प्रशांत सिंघल को प्रशासन ने विजयी घाेषित कर जीत का प्रमाण पत्र दिया। वही इस जीत के बाद भाजपा ने नगर निगम में पांच साल बाद फिर कब्जा किया है। तो वही भाजपा प्रत्याशी की इस जीत के बाद समर्थकों में काफी उत्साह का माहौल है।

वही आपको बता दें कि भाजपा मेयर पद पर जीत दर्ज किए जाने से पहले ही शहर के अंदर बड़े-बड़े होर्डिंग लगाकर भारतीय जनता पार्टी के समर्थकों ने जीत की बधाई दी गई। वही भाजपा कार्यकर्ताओं ने बड़े-बड़े होर्डिंग्स पर लिखवा दिया कि ” योगी बाबा का बुलडोजर आ रहा है” अलीगढ़ में भगवा छा रहा है।जबकि हार के बाद सपा मेयर प्रत्याशी ने अपनी हार का ठीकरा मायावती के सिर माथे मढ दिया। उन्होंने कहा कि मायावती ने पहले ही कहा था कि जहां सपा का प्रत्याशी जीत रहा हो, वहां पर बसपा के लोग भाजपा को वोट कर दे। मायावती की इसी बात का परिणाम है कि भाजपा और बसपा ने उसके सामने मिलकर चुनाव लड़ा है ओर भाजपा ने अपने मकसद में कामयाब होते हुए उन्हें हरा दिया।

समाजवादी पार्टी के मेयर प्रत्याशी जमीर उल्लाह खान को 54879 वोटों से हराकर मेयर की कुर्सी पर जीत दर्ज करने वाले भाजपा मेयर प्रत्याशी प्रशांत सिंघल ने अपनी जीत पर खुशी का इजहार करते हुए कहा कि ये जीत अलीगढ़ के नौजवान बुजुर्गों और सर्व समाज की जीत हैं। भाजपा मेयर प्रशांत सिंहल ने कहा कि विकास की नैया को बड़े बुजुर्गों के आशीर्वाद व बीजेपी संगठन, समाज के हर वर्ग के लोगों को साथ रखकर जन जागरूकता अभियान चलाया जाए ओर लोगों को एकजुट करके स्मार्ट सिटी को साफ बनाने के लिए काम होगा। इस बार शहर में जितने भी नए वार्ड बने हैं।उनमें द्वारा उन वार्डो में सबसे पहले युद्ध स्तर पर काम किया जाएगा। पार्किंग और अतिक्रमण की समस्या को दूर करने के लिए उन्हें पब्लिक का साथ चाहिए। एक टीम के साथ मिलकर अतिक्रमण को क्लीन करके पार्किंग की समस्या को सुलझाया जाएगा ओर इससे जाम की समस्या का भी समाधान होगा। उन्होंने कहा कि मैं बचपन से सुनाता हुआ आ रहा हूं कि बारिश होने पर शहर में पानी भर गया है।वही बूंद गिरने पर सबसे ज्यादा पानी उनके ही इलाके में भरता है।उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी और शहर के अंदर होने वाले जलभराव पर प्लानिंग के साथ काम किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि हाउस टैक्स के जितने भी मामले हैं इन सभी मामलों को उनके द्वारा भाजपा के सभी विधायक,सांसद को साथ लेकर उत्तर प्रदेश सरकार के सामने रखा जाएगा ओर हाउस टैक्स को लेकर जो भी निष्कर्ष निकलेगा उसको जनता के सामने रखा जाएगा। वहीं अपनी जीत पर जनता को जीत का श्रेय देते हुए कहा कि जनता का हर फैसला उन्हें मंजूर होगा। वही युवा की भागीदारी के बिना कोई चीज आगे नहीं बढ़ती है।

वही हार के बाद समाजवादी पार्टी के मेयर प्रत्याशी जमीर उल्लाह खान ने अपनी हार का ठीकरा भारतीय जनता पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के सिर माथे मढ दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा और बसपा दोनों एक साथ मिलकर चुनाव लड़े। जिसके चलते भाजपा और बसपा ने एक साथ चुनाव लड़ते हुए दोनों ने उन्हें मिलकर हराया। कहा कि उन्हीं के एक साथी को फाइनेंस देकर उनके सामने खड़ा किया गया।जिसके चलते भाजपा अपने मकसद में कामयाब हो गई।साथ ही बोले कि मायावती ने पहले भी कहा था कि जहां भी समाजवादी पार्टी का प्रत्याशी जीत रहा हो वहां पर बसपा के लोग भाजपा को वोट कर दो, जो मायावती के द्वारा कहा गया था।

Check Also

प्राचीन मंदिर में श्री राम दरबार की प्रतिमाएं असामाजिक तत्वों ने की क्षतिग्रस्त,श्रद्धालुओं में फैला आक्रोश

अलीगढ़, ब्यूरो।  थाना हरदुआगंज क्षेत्र के भुड़ासी गांव के प्राचीन पथवारी मंदिर में घुसकर तीसरी …