THE BLAT NEWS:
बस्ती। नगर पालिका परिषद से समाजवादी पार्टी अध्यक्ष पद की प्रत्याशी नेहा वर्मा ने आशंका व्यक्त किया है कि मतगणना के दिन 13 मई को सत्तारूढ दल के दबाव में कोई भी हेरफेर किया जा सकता है। नेहा वर्मा के पति सपा नेता अंकुर वर्मा ने पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं के साथ शुक्रवार को जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से जिला निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। मांग किया कि पूरी शुचिता के साथ मतगणना कार्य कराया जाय।
अंकुर वर्मा ने ज्ञापन देने के बाद कहा कि सत्तारूढ दल के कुछ लोग दावा कर रहे हैं कि हर हाल में भाजपा प्रत्याशी की जीत होगी, प्रमाण-पत्र हमी लेकर जायेंगे, इससे तरह-तरह की आशंका पैदा हो रही है। कहा कि मतगणना कार्य मानक के अनुरूप नियमानुसार कराये जाय और सत्तारूढ दल के दबाव में कोई भेदभाव न होने पाये जिससे लोकतंत्र की शुचिता बनी रहे। ज्ञापन सौंपने वालों में संदीप श्रीवास्तव, दुर्गेश त्रिपाठी, अनवर जमाल, विनीत श्रीवास्तव , दीपक गौड़,राम बहादुर, विकास वर्मा, पवन अग्रहरि, विपिन पाल,सत्येंद्र मिश्रा, आकाश आर्य, गिरधारी, विपिन पाल, सरदार हरि सिंह आदि शामिल रहे।