THE BLAT NEWS:
सिरसा। शाह सतनाम जी गल्र्स कॉलेज में नेशनल टेक्नोलॉजी दिवस पर एक आधुनिक प्रौद्योगिकी से संबंधित फेस्ट का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत विभिन्न गतिविधियां कराई गई। सबसे पहले सी प्रोग्रामिंग संबंधी प्रतियोगिता कराई गई। जिसमें कुल 22 छात्राओं ने भाग लिया और 11 टीमें बनाई गई। सभी ने कुशलता पूर्वक कोडिंग की। अंत में बीसीए प्रथम वर्ष की प्रियंका और सिमरनजीत की टीम ने पहला स्थान, बीसीए द्वितीय वर्ष की आंचल और उपासना की टीम ने दूसरा और बीसीए प्रथम वर्ष से ह वंशिका और लवलीन की टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा नई उभरती टेक्नोलॉजी पर बीसीए व बीकॉम की छात्राओं ने लघु फिल्मे दिखा कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में बीसीए तृतीय वर्ष की अदिति ने प्रथम, बीसीए द्वितीय वर्ष से प्रियंका ने दूसरा और लवलीन ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त छात्राओं ने टेक्नोलॉजी से संबंधित लोगो चार्ट पर चित्रित किए। 
इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाली छात्राओं में से बीकॉम प्रथम वर्ष की पूजा ने पहला स्थान, बीसीए प्रथम वर्ष से कविता और अर्श ने संयुक्त रुप से दूसरा और अवनी ने तीसरा स्थान हासिल किया। राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस का प्रमुख उद्देश्य भारतीय वैज्ञानिकों और इंजीनियरों की वैज्ञानिक और तकनीकी उपलब्धियों को याद दिलाना है।
इस ज्ञानवर्धक कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय की प्रिंसिपल डॉ. गीता मोंगा ने छात्राओं को भविष्य में वैज्ञानिकों की तरह आगे बढऩे की प्रेरणा दी। आईक्यूएसी की कोऑर्डिनेटर डा. रिशु तोमर ने प्रतिभागी छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। अंत में विजेता रही छात्राओं को ईनाम देकर सम्मानित किया गया। मंच का संचालन महा विद्यालय की व्याख्याता डा. चंचल रानी ने किया। इसके अतिरिक्त कंप्यूटर विभाग से निशा, डा. दिव्या, मीनाक्षी, प्रियंका, कोमल, मनीषा और प्रीती ने कार्यक्रम के आयोजन में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
The Blat Hindi News & Information Website