आइसा प्रदर्शन के बाद,बैकफुट पर आया लविवि प्रशासन,बढ़ाया पुस्तकालय का समय

THE BLAT NEWS:
लखनऊ । लखनऊ विश्वविद्यालय के टैगौर पुस्तकालय को 24 घंटे खोले जाने को लेकर आइसा संगठन ने लविवि परिसर में धरना प्रदर्शन कर पुस्तकालय के समय में परिवर्तन की मांग उठायी। इस दौरान प्रदर्शनकारी छात्रों ने कहा कि बच्चों की सुविधा के लिए अन्य नामचीन विश्वविद्यालयों के  पुस्तकालयों की तरह टैगौर पुस्तकालय को भी 24 घंटे खोला जाए,जिससे सभी छात्र-छात्राओं को पढ़ने में और अधिक सुविधा मिल सकें। इस मौके पर आइसा के  सदस्यों ने पुस्तकालय की समस्याओं को लेकर लविवि परिसर में छात्रों के बीच हस्ताक्षर अभियान भी चलाया। जिसके तहत आइसा ने पुस्तकालय का समय 24 घंटे कराने,पुस्तकालय में नेटवर्क समस्याओं को दुरूस्त करने,फोटो कॉपी का रेट 0.50 पैसा करने जैसी मांगें रखी। वहीं, आइसा के अध्यक्ष आयुष ने बताया कि टैगौर पुस्तकालय में शुद्ध पानी एवं शौचालय की स्वच्छ व्यवस्था को लेकर एक सप्ताह तक अभियान भी चलाया गया। वहीं, हस्ताक्षर अभियान में सैकड़ों की संख्या में छात्रों ने हस्ताक्षर किए और समस्याओं पर जल्द ही कारवाई करने की मांग उठायी। अभियान के शुरुआत में लविवि के कुलानुशासक ने इसे रोकने का प्रयास किया,जिस पर छात्रों ने नाराजगी जताई।
आयुष ने बताया कि लविवि प्रशासन ने आइसा की मांगों को संज्ञान में लेते हुए कहा है कि स्टाफ के कारण पुस्तकालय का समय 10 दिन तक सुबह 8 बजे से शाम 7 बजे तक रहेगा। इसके बाद पुस्तकालय का समय सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे तक कर दिया जाएगा। साफ-सुथरा शौचालय एवं शुद्ध पानी की व्यवस्था को जल्द दुरुस्त कर दिया जाएगा। साइबर पुस्तकालय में नेटवर्क की समस्या को जल्द ही ठीक करा दिया जाएगा। इसके अलावा फोटो कापी का रेट 0.50 पैसे कर दिया जाएगा। आइसा अध्यक्ष आयुष ने बताया कि प्रदेश में बीएचयू और बीबीयू जैसे तमाम बड़े विश्वविद्यालयों में 24 घंटे लाइब्रेरी खुल सकती है तो नैक में ए प्लस प्लस वाले लखनऊ विश्वविद्यालय में क्यों नहीं खुल सकती। पुस्तकालय का पूरा शुल्क जमा करने के बाबजूद भी छात्रों को पुस्तकालय की सुविधा से वंचित रखा जाता है,जोकि छात्रों के साथ न इंसाफी है। वहीं,आइसा के नेता हर्ष ने कहा कि वर्तमान में सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक कक्षाएं चलती है और पुस्तकालय 5:30 बजे तक बंद होने लगता है,जिसकी वजह से छात्रों को पूरा लाभ प्राप्त नहीं होता और छात्रों को पढ़ने के लिए अलग से निजी पुस्तकालयों में जाना पड़ता है। इस प्रदर्शन में आइसा से जुड़े हर्ष, अमन, सुकीर्ति, ज्योति,  क्रांति, अर्पित, अमीष, शुभम, संदीप, निखिल सहित अन्य दर्जनों छात्र-छात्राएं मौजूद रही। 

Check Also

छह से 10 जनवरी तक स्कूलों-कॉलेजों में चलाएं सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम : मुख्यमंत्री

लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नव वर्ष के पहले दिन बुधवार को उप्र राज्य …