THE BLAT NEWS:
बस्ती । दुबौलिया थाना क्षेत्र के ऊंजी मुस्तहकम पुरवा लटेरा निवासी हरिकेश यादव ने उच्चाधिकारियों से न्याय की गुहार लगाया है। जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, उप जिलाधिकारी हर्रैया को दिये पत्र में हरिकेश यादव ने कहा है कि उसके गांव में पानी के टंकी का निर्माण हो रहा है। ठेकेदार सबेन्द्र सिंह के कहने पर उसने अपना एक कमरा 1500 रूपये महीने के किराये पर दे दिया और खुद 8 हजार पांच सौ रूपये महीने पर रात्रि में चौकीदारी और दिन में 350 रूपये प्रतिदिन पर मजदूरी करने लगा। ठेकेदार ने हरिकेश यादव को एक वर्ष में केवल तीन हजार रूपया दिया। जब हरिकेश ने ठेकेदार से बकाया रूपये की मांग किया तो उसके अनुसार ठेकेदार ने उमरिया चौकी इंचार्ज को प्रभाव में लेकर उसे धमकियां दिलवाई और पुलिस ने अकारण मारा पीटा। पुलिस की पिटाई से हरिकेश के कान में गंभीर चोटे आयी है। इस दौरान ठेकेदार ने ग्राम प्रधान रमेश यादव और सुनील यादव से सांठगांठ कर कमरे से सारा सामान निकलवा लिया। हरिकेश ने अपने बकाया लगभग एक लाख 64 हजार 650 रूपया ठेकेदार से दिलाने, दोषियों के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कर न्याय दिलाने की मांग किया है।

हरिकेश यादव ने पत्र में कहा है कि जब उमरिया पुलिस ने उसे चौकी पर बैठाया रखा था उस दौरान ठेकेदार के लोग उसके घर से उसका भी जरूरी सामान बरतन आदि उठा ले गये। हरिकेश ने अपने बकाये रूपये की मांग करते हुेये परिवार के जान माल के रक्षा की भी गुहार लगाया है। उसे आशंका है कि ठेकेदार और पुलिस मिलीभगत कर उसे और उसके परिवार को फर्जी मामलों में फंसाकर प्रताड़ित कर सकते हैं। ठेकेदार ने नौकरी दिलाने की लालच देकर उससे काम लिया और अब पैसा मांगने पर धमकिया दी जा रही है।
The Blat Hindi News & Information Website