अमेरिका ने हवाई यात्रा के लिए कोविड टीकाकरण की अनिवार्यता समाप्त की

THE BLAT NEWS:
वाशिंगटन । अमेरिका में 25 अक्टूबर 2021 में अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्रा के लिए शुरू की गई कोविड-19 टीकाकरण की अनिवार्यता को समाप्त कर दिया है।
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने आज यहां की गई नई उद्घोषणा में कहा कि हमने जो प्रगति की है और हमारे सार्वजनिक स्वास्थ्य विशेषज्ञों के नवीनतम मार्गदर्शन के आधार पर मैंने यह निर्धारित किया है कि हमें अक्टूबर 2021 में लगाए गए अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्रा प्रतिबंधों की आवश्यकता नहीं है।
Image result for अमेरिका ने हवाई यात्रा के लिए कोविड टीकाकरण की अनिवार्यता समाप्त की

इडेन के अनुसार, महामारी की शुरुआत के बाद से कोविड-19 मामले और मौतें सबसे निचले स्तर पर हैं, जबकि अमेरिका के पास अब उच्च परिणाम के नए संस्करण के संभावित उद्भव का पता लगाने और इससे निपटने के साधन हैं।
उन्होंने कहा कि नई उद्घोषण 12 मई से प्रभावी होगी।उल्लेखनीय है कि अभी तक गैर-अमेरिकी नागरिकों, अमेरिकी नागरिकों, या वैध स्थायी निवासियों को अमेरिका आने के लिए विमान पर सवार होने से पहले कोविड-19 के पूरे टीकाकरण का प्रमाण दिखाना आवश्यक है।

Check Also

अनुशासित व समर्पित भाव से सामाजिक कार्यो के प्रति हों संकल्प बद्ध-प्रो0 अमित

प्रतापगढ़ :  सिटी स्थित पीबीपीजी कालेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के चार इकाइयों का सात …