इमरान खान को कोर्ट ने 8 दिन की एनएबी रिमांड पर भेजा

THE BLAT NEWS:

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को कोर्ट ने 8 दिन की रिमांड पर भेज दिया है। अल-कादिर ट्रस्ट मामले में एनएबी इमरान खान से पूछताछ करेगी। इससे पहले राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) ने 14 दिन की कस्टडी की मांग की थी। अब उन्हें 17 मई को फिरसे कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा। पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री शाह मसूद कुरैशी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक पेशावर में इमरान ख़ान की गिरफ़्तारी के बाद गुस्साए प्रदर्शनकारियों की पुलिस से झड़प हुई और उन्होंने रेडियो पाकिस्तान की इमारत समेत पेशावर की कई इमारतों में आग लगा दी है।
Image result for इमरान खान को कोर्ट ने 8 दिन की एनएबी रिमांड पर भेजा, पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी भी गिरफ्तार
इमरान खान को लगातार एक के बाद एक झटके लग रहे हैं। एक सत्र अदालत तोशखाना मामले में पीटीआई प्रमुख के आरोप तय कर दिए हैं। दोनों सुनवाई इस्लामाबाद पुलिस लाइंस में हुई जिसे कड़ी सुरक्षा के बीच मंगलवार देर रात अदालत स्थल का दर्जा दिया गया था। सुनवाई की अध्यक्षता न्यायाधीश मोहम्मद बशीर कर रहे थे। पीटीआई अध्यक्ष के वकील ख्वाजा हारिस ने कोर्ट के फैसले का विरोध किया। उन्होने कहा, सभी को निष्पक्ष सुनवाई का अधिकार है।

Check Also

रूस में आतंकी हमला, 40 लोगों की मौत,100 से भी अधिक लोग हुए घायल

The Blat News: रूस की राजधानी मास्को शुक्रवार को आतंकी हमले से दहल गई। चार …