THE BLAT NEWS:
डिंडौरी। अमरपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम जुनवानी में ग्राम के मिशनरी हायर सेकंडरी स्कूल में नाबालिग आदिवासी छात्राओं का मामला मार्च माह में सामने आया था। बाल संरक्षण आयोग के सदस्यों की जांच में स्कूल की छात्राओं ने अपनी पीड़ा बताई, उसके बाद पांच मार्च को स्कूल के प्राचार्य नान सिंह यादव, पादरी सनी फादर, वार्डन सविता एक्का और शिक्षक खेमचंद के विरुद्ध पुलिस ने यौन शोषण, 
एससी एसटी एक्ट, पास्को एक्ट की कई धाराओं के तहत मामला दर्र्ज किया था। इस मामले में स्कूल के प्राचार्यों और शिक्षक को तो पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन पादरी सनी फादर, वार्डन सहित मामला दर्ज होने के दो माह बाद भी फरार हैं।
The Blat Hindi News & Information Website