अलीगढ़, संवाददाता। उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ में नगर निकाय 2023 चुनाव के दूसरे चरण में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान जारी है। तो वही अलीगढ़ आगरा रोड स्थित महेश्वरी मांटेसरी बाल स्कूल में मशीन खराब होने का मामला प्रकाश में आया है। जिसके चलते मशीन को बदला जा रहा है। इस दौरान पोलिंग बूथ के बाहर खड़े वोट डालने वाले लोग कतार में देखे गए। तो वही मतदान करने का लोटा बुजुर्ग महिलाओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है इस दौरान एक बुजुर्ग महिला को गोद में उठाकर उसके परिवार के लोगों द्वारा मतदान केंद्र पर ले जाकर अपने मत का प्रयोग करते हुए बुजुर्ग महिला का मतदान कराया गया है।
नगर निकाय चुनाव के लिए सुबह 7:00 बजे से मतदान शुरू हो चुका है। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात हैं।वही मतदान करने को लेकर बुजुर्ग महिलाओं सहित नौजवानों में मतदान करने को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है। तो वहीं अलीगढ़ से ऐसी तस्वीर निकल कर भी सामने आई है। जहां एक बुजुर्ग महिला को उसके परिवार के लोग गोद में उठाकर मतदान स्थल पर ले जाकर मतदान कराया गया है।
इस दौरान सेक्टर मजिस्ट्रेट मतदान केंद्रों पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं तो वहीं जिला प्रशासन और एसएसपी ने मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पुलिस को चप्पे-चप्पे पर तैनात की गई है। आगरा रोड स्थित माहेश्वरी मांटेसर बाल स्कूल पर मतदान के दौरान मशीन खराब होने का मामला सामने आया है मशीन खराब होने की सूचना पर मौके पर पहुंचे प्रशासन की टीम के द्वारा मशीन को बदल वाया जा रहा है।
मेयर प्रत्याशी ने डाला वोट
भाजपा के मेयर प्रत्याशी प्रशांत सिघल ने परिवार संग वोट डालने बाराद्वारी स्थित उदय सिंह जैन इंटर कॉलेज के पोलिंग बूथ पर पहुंचे मेयर प्रत्याशी वहीं जनता से वोट डालने की अपील करते हुए नजर आए।
अपडेट : अलीगढ़ जिले में 18 सीटों पर होने वाले नगर निकाय चुनाव में 9:00 बजे तक 6.69 प्रतिशत हुआ मतदान। रिपोर्टर द्वारा अपडेट ख़बर लिखें जानें तक।