नर्सिंग कॉलेज पहुंची सीबीआई की टीम, किया निरीक्षण

THE BLAT NEWS:

ग्वालियर। नर्सिंग फर्जीवाड़ा मामले में न्यायालय के आदेश के बाद गत दिवस सीबीआइ की टीम जेएएच के नर्सिंग कॉलेज पहुंची। टीम ने माधव डिस्पेंसरी में संचालित कालेज की व्यवस्था, नर्सिंग छात्राओं के होस्टल की व्यवस्थाव, नर्सिंग छात्राओं के होस्टल की व्यवस्था देखी व पुराने नर्सिंग कॉलेज की मैस में भेजन कर उसकी गुणवत्ता परखी। टीम में सीबीआई के डीएसपी और निरीक्षक के अलावा राष्ट्रीय मेडिकल काउंसिल के अधिकारी, फूड विभाग, राजस्व विभाग और पुलिस की टीम शामिल रही।

See related image detailसीबीआई के अफसर गुजरात से और एनएमसी के अफसर दिल्ली से आना बताया गया है, जबकि बाकी की टीम स्थानीय स्तर  से शामिली की गई। इस तरह से किया निरीक्षण-टीम ने न्यायालय के आदेश पर बिंदुवार जानकारी ली। इसके बाद शाम के समय नर्सिंग कॉलेज में मौजूद स्टाफ की हेंड काउंटिंग भी की गई। कालेज में क्लास के लिए आवश्यक कक्षा, उनकी लंबाई, चौड़ाई की माप भी कराई गई। इसकेे  बाद लैब, फर्नीचर, स्टाफ, लाइब्रेरी के बाद कैंटीन देखी। नर्सिंग कालेज के निरीक्षण में जो भी खामियां या उपलब्ध मिलीं उन्हें प्रपत्र में भरकर ले जाया गया।  

Check Also

जानें,मध्य प्रदेश चुनाव की 10 बड़ी बातें

मध्य प्रदेश : मध्य प्रदेश की छह लोकसभा सीटों पर शुक्रवार (19 अप्रैल) को पहले …