केनरा बैंक का चौथी तिमाही का मुनाफा 91 प्रतिशत बढ़ कर 3175 करोड़ रुपये

THE BLAT NEWS:
नयी दिल्ली । सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक ने 31 मार्च 2023 को समाप्त पिछले वित्तीय वर्ष की चौथी तिमाही में सालाना आधार पर 3175 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दिखाया है। यह एक साल पहले इसी अवधि की तुलना में 90.63 प्रतिशत अधिक है।
बैंक के निदेशक मंडल ने शेयरधारकों को 120 प्रतिशत की दर से प्रति शेयर 12 रुपये का लाभांश और कर्मचारियों को 15 दिन के वेतन के बराबर प्रोत्साहन देने का प्रस्ताव किया है।
वर्ष 2021-22 की तीसरी तिमाही में बैंक का शुद्ध लाभ 1666.22 करोड़ रुपये था और बैंक ने उस बार 6.5 रुपये प्रति शेयर का लाभांश दिया था।
केनरा बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य अधिशासी अधिकारी (सीईओ) के सत्यनारायण राजू ने बैंक के तिमाही और वार्षिक वित्तीय कार्य और वित्तीय प्रदर्शन की जानकारी देते हुए संवाददाताओं को बताया कि चौथी तिमाही में बैंक की शुद्ध ब्याज आय एक वर्ष पहले के 7006 करोड़ रुपये की तुलना में 23 प्रतिशत बढ़ कर 8616 करोड़ रुपये हो गयी।
मार्च 2023 की तिमाही में बैंक का परिचालन लाभ वार्षिक आधार पर 17 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 7252 करोड़ रुपये रहा और मार्च के अंत में सकल अवरुद्ध सम्पत्ति (वसूल नहीं हो रहा सकल कर्ज) का अनुपात 5.35 प्रतिशत था जो मार्च 2022 में कुल कर्ज के 5.89 प्रतिशत के बराबर था।
पिछले वित्त वर्ष के अंत में बैंक की घरेलू बाजार में कुल जमा छह प्रतिशत की वृद्धि के साथ 10.94 लाख करोड़ रुपये रही।
Image result for केनरा बैंक का चौथी तिमाही का मुनाफा 91 प्रतिशत बढ़ कर 3175 करोड़ रुपयेमार्च 2023 को समाप्त वित्त वर्ष में केनरा बैंक का वैश्विक कारोबार सालाना आधार पर 12 प्रतिशत बढ़ कर 20.41 लाख करोड़ रुपये रहा। वर्ष के अंत में इसकी वैश्वक स्तार पर कुल जमा 11.79 लाख करोड़ रुपये थी। बैंक का खुदरा कर्ज कारोबार इस दौरान सालाना आधार पर 11 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 1.4 लाख करोड़ रुपये और आवास ऋण 14 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 84364 करोड़ रुपये रहा।
श्री राजू ने कहा कि पिछले वित्त वर्ष में बैंक के कार्पोरेट कर्ज कारोबार में 20.6 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी जिसमें कुछ योगदान पेट्रोलियम कंपनियों को दिए गए अल्पकालिक कर्ज का भी योगदान है। उन्होंने कहा, उसे निकाल भी दें तो हमारे कार्पोट ऋण करोबार में 17 प्रतिशत से अधिक की दर से वृद्धि हुई है और चालू वित्त वर्ष में भी यह गति बनी रहेगी।
श्री राजू ने कहा कि बैंक के निदेशक मंडल ने चालू वित्त वर्ष में 250 नयी शाखाएं खोलने का निर्णय किया है लेकिन विलय प्रकिया के तहत शाखाओं के समायोजन के चलते कुछ वर्तमान साखाओं में कमी या समायोजन भी हो सकता है। उल्लेखनीय है कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की पुनर्गठन प्रक्रिया के तहत सिंडिकेट बैंक को केनरा में मिला दिया गया है।
बैंक ने आलोच्य तिमाही में 87.31 प्रतिशत अवरुद्ध परिसम्पत्तियों के लिए अपने लाभ के हिस्से से पैसे का प्रावधान किया जबकि दिसंबर 2022 में समाप्त इससे पिछली तिमाही में ऐसे प्रावधान के अंतर्गत रखी गए अवरुद्ध कर्जों का अनुपात 84.17 प्रतिशत था।
मार्च 2023 की तिमाही के अंत में केनरा की कुल 9706 शाखाएं थी जिनमें 3048 ग्रामीण शाखाएं थीं।
बैंक के अच्छे नतीजों को देखते हुए निदेशक मंडल ने कर्मचारियों को 15 दिन के वेतन के बराबर काम से जुड़ा प्रोत्साहन (पीएनआई) देने का निर्णय किया है। केनरा बैंक का शेयर आज 1.37 प्रतिशत गिर कर 314.20 रुपये पर बंद हुआ।

Check Also

शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार पर दबाव, सेंसेक्स और निफ्टी लुढ़के

नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार में आज सप्ताह के पहले दिन ही शुरुआती कारोबार के …