डीपीएस साकेत ने जीता पेफी टी10 टूर्नामेंट

THE BLAT NEWS:

नयी दिल्ली । डीपीएस इंटरनेशनल स्कूल साकेत ने राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन संस्था पेफी (फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया) और स्वदेशी जागरण मंच के तत्वावधान से आयोजित टी10 जिला क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया।
डीपीएस इंटरनेशनल स्कूल, साकेत ने फाइनल में डीपीएस स्कूल, ग्रेटर फरीदाबाद को हराकर विजेता की ट्राफी पर कब्जा किया। मोराल क्रिकेट अकादमी तीसरे स्थान पर रही।
इस प्रतियोगिता का आयोजन डीपीएस इंटरनेशनल स्कूल, साकेत में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन स्कूल की प्रधानाचार्य श्रावणी राव और उप-प्रधानाचार्य सुमिता दास गुप्ता ने किया। विजेता टीम के आकाश भटनागर को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट घोषित किया गया।

टूर्नामेंट के समापन समारोह में आईसीसी के पूर्व अंतरराष्ट्रीय अंपायर एस के बंसल बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इसके अलावा रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी वैभव शर्मा, स्वदेशी जागरण मंच (हमारा परिवार) के संस्थापक डॉ. सुरिंदर शर्मा, रणजी ट्रॉफी अंपायर अमित बंसल, अनूप सिंह कालीरमन सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
टूर्नामेंट के सचिव डॉ चेतन कुमार और संयुक्त आयोजन सचिव अनिल कुमार ने बताया कि पेफी इस टूर्नामेंट का दूसरा संस्करण नवंबर में आयोजित करेगा।

Check Also

संतोष ट्रॉफी : खिताबी मुकाबले में केरल का सामना पुराने प्रतिद्वंद्वी पश्चिम बंगाल से

हैदराबाद । केरल ने रविवार को गाचीबोवली स्टेडियम में मणिपुर को 5-1 से हराकर 16वीं …