THE BLAT NEWS:
मीरजापुर: छानवे विधानसभा उपचुनाव में पक्ष – विपक्ष में सीट बचाने और कब्जाने की पुरजोर लड़ाई है। उपचुनाव के लिए हो रहे मतदान में मतदाता पक्ष विपक्ष के दावे का फैसला करेंगे। छानबे सुरक्षित सीट पर हो रहे उपचुनाव में भाजपा की सहयोगी अपना दल (एस) की प्रत्याशी है, लेकिन दांव पर प्रतिष्ठा भाजपा की लगी है। नतीजा जो भी हो नफा-नुकसान उसके खते में जोड़े जाएगें। 10 मई को मतदान और परिणाम 13 मई को घोषित किए जाएगें। छानबे विधानसभा सुरक्षित सीट से विधायक राहुल प्रकाश के निधन से खाली हुई सीट पर अपना दल (एस) से दिवंगत विधायक राहुल प्रकाश की पत्नी रिंकी कोल को उम्मीदवार बनाया है उनके सामने समाजवादी पार्टी से कीर्ति कोल को टिकट दिया है जो इसके पहले 2022 में राहुल प्रकाश के खिलाफ चुनाव लड़ी थी।
अपने जीती हुई सीट बचाने के लिए भाजपा अपना दल निषाद पार्टी गठबंधन खूब पसीना बहा रहा है। अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल और उनके पति प्रदेश के प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल यहां लगातार डेरा डाले हुए थे। कांग्रेस पार्टी यहां से अजय कुमार को अपना उम्मीदवार बनाया है। बहुजन समाज पार्टी इस बार चुनाव नहीं लड़ रही है। बता दें की प्रचार के आखिरी दिन सीएम योगी आदित्यनाथ सोमवार को सहयोगी दल के प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा कर चुके हैं। वहीं सपा का चुनाव प्रचार प्रदेश भर से आए वर्तमान सांसद – विधायक एवं पूर्व सांसद विधायक तथा स्थानीय चेहरों के भरोसे हैं।