सिपाही को गोली मारकर हत्या,पुलिस महकमे में हड़कंप

THE BLAT NEWS;

उरई,संवाददाता।
जिले की पुलिस के इकबाल को चुनौती देते हुए मंगलवार देर रात उरई नेशनल हाईवे चौकी के पास ही बाइक सवार बदमाश ने ड्यूटी पर तैनात सिपाही की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया और घटना की जानकारी मिलते ही जालौन के पुलिस अधीक्षक डॉक्टर ईरज राजा पुलिस फोर्स और फॉरेंसिंक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गये, साथ ही पुलिस घटना स्थल के आस पास लगे सीसीटीवी खंगाल रही है जिससे बदमाश की बारे में पता लगाया जा सके। घटना की वजह के पीछे ड्यूटी पर तैनात सिपाही द्वारा बाइक सवार बदमाश को टॉर्च दिखाना बताया जा रहा है।Image result for उरईसिपाही को गोली मारकर हत्या,पुलिस महकमे में हड़कंप
उरई कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे स्थित गोविंदरम ढाबे की हाइवे पुलिस चौकी के पास रोज़ की तरह मंगलवार रात को पुलिस चौकी में तैनात सिपाही भेदजीत सिंह तैनात था और वह अपनी ड्यूटी कर रहा था। कुछ दूर पर ढाबे का चौकीदार भी खड़ा था। तभी रात के करीब दो बजे एक वक्त एक बाइक संदिग्ध दिखाई दी, जिस पर सिपाही ने उस पर टॉर्च मार दी, इतने में ही बाइक सवार बदमाश ने सिपाही पर गोली चला दी जिसे देखकर सिपाही ने उसका बाइक से पीछा किया मगर बदमाश ने ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए सिपाही को कुछ ही दूर मौत के घाट उतार दिया। इस घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस अधीक्षक डॉ ईरज राजा को हुई टी वह फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी। वही जनपद में इस घटना से हड़कंप मच गया। साथ ही पुलिस अधीक्षक ने चारों तरफ नाकेबंदी कर दी जिससे बदमाश के बारे में पता लगाया जा सके। वही जालौन की एसओजी और अन्य थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुटी है। एसपी ने बताया कि 4 टीमों को लगाया गया है जल्द ही इस घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।

Check Also

राजधानी में तड़के सुबह हुआ सड़क हादसा, एक युवक गंभीर 

लखनऊ,(ऋषभ तिवारी)। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मगंलवार की तड़के सुबह करीब तीन बजे …