कोटा रेल मंडल को माल लदान से 94.65 करोड़ की आय

THE BLAT NEWS:

कोटा । पश्चिम-मध्य रेल के कोटा मंडल के मंडल रेल प्रबंधक मनीष तिवारी के मार्गदर्शन और वाणिज्य विभाग के नेतृत्व में वित्तीय वर्ष 2023-24 के प्रथम माह अप्रैल में 0.740 मिलियन टन माल लदान से 94.65 करोड़ आय अर्जित किया।

Image result for कोटाकोटा)कोटा रेल मंडल को माल लदान से 94.65 करोड़ की आय
पश्चिम-मध्य रेलवे के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि अप्रैल माह के कमोडिटी वाइज लोडिंग आंकड़ों के अनुसार सबसे अधिक यूरिया 0.311 मिलियन टन लदान से 34.26 करोड़, क्लिंटर 0.065 मिलियन टन से 5.94 करोड़, सीमेन्ट 0.153 मिलियन टन से 12.20 करोड़, फूड ग्रेन 0.148 मिलियन टन से 32.39 करोड़, कंटेनर 0.032 मिलियन टन से 3.58 करोड़ एवं अन्य 0.032 मिलियन टन से 6.28 करोड़ रूपये अर्जित किया। श्री मालवीय ने बताया कि मंडल द्वारा माल यातायात एवं उससे अर्जित आय में उत्तरोत्तर वृद्धि के लिए निरंतर प्रयास किया जा रहा है और आगे भी जारी रहेगा।

Check Also

रूस में आतंकी हमला, 40 लोगों की मौत,100 से भी अधिक लोग हुए घायल

The Blat News: रूस की राजधानी मास्को शुक्रवार को आतंकी हमले से दहल गई। चार …