वाराणसी। नदेसर के घौसाबाद में मंगलवार रात महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ छात्रसंघ के पूर्व उपाध्यक्ष राहुल राज (28) पर जानलेवा हमले के मामले में पिता राजकुमार की तहरीर पर कैंट पुलिस ने नौ लोगों पर नामजद मुकदमा कायम किया है। इसमें पूर्व पार्षद विजय जायसवाल, पार्षद प्रतिनिधि बिज्जू विश्वकर्मा उर्फ जितेंद्र समेत पांच लोगों के नाम साजिशकर्ता के तौर पर हैं। जबकि हमले के दौरान ऑटो में चार लोगों के सवार होने की बात है। सभी के खिलाफ हत्या के प्रयास, साजिश रचने, जान से मारने की धमकी, एससी-एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है।
कैंट पुलिस ने चंदुआ छित्तूपुर के हरिनगर निवासी यशपाल सिंह, घोसियाना साजन चौराहा निवासी मो. सनी, पियरिया पोखरी निवासी शिवशंकर चौहान, जोगेंद्र चौहान उर्फ पोंगे, पूर्व पार्षद विजय जायसवाल, पार्षद प्रतिनिधि बिज्जू विश्वकर्मा उर्फ जितेंद्र, सौरभ सिंह उर्फ कल्लू, अरविंद, श्याम बाबू व अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस विजय जायसवाल, बिज्जू व श्यामबाबू को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। आरोप है कि यशपाल सिंह, मो. सनी, शिवशंकर चौहान, जोगेंद्र चौहान उर्फ पोंगे ऑटो में सवार थे। राहुल राज की बाइक में टक्कर मारने के बाद उसे गोली मार दी गई। घटना के पीछे पूर्व पार्षद विजय जायसवाल, पार्षद प्रतिनिधि बिज्जू विश्वकर्मा उर्फ जितेंद्र, सौरभ सिंह उर्फ कल्लू, अरविंद, श्याम बाबू का हाथ बताया। घटना के दौरान दो अज्ञात लोग रेकी कर रहे थे।
वाराणसी से और
संशोधित… जानलेवा हमले में पूर्व पार्षद समेत नौ नामजद
संशोधित… जानलेवा हमले में पूर्व समेत नौ नामजद
यूपी चुनाव की तैयारी में लगे ओवैसी को बड़ा झटका, वाराणसी में AIMIM की पूरी जिला इकाई का कांग्रेस में विलय
ओवैसी को बड़ा झटका,इस जिले में AIMIM की पूरी इकाई का कांग्रेस में विलय
वाराणसी में ये रहा 24 कैरेट सोने का रेट, जानें आज का भाव
वाराणसी में ये रहा 24 कैरेट सोने का रेट, जानें आज का भाव
काशी को दिव्य रूप में सजाएं : सीएम
काशी को दिव्य रूप में सजाएं : सीएम
बता दें कि राहुल राज पेशे से अधिवक्ता हैं। नदेसर के लच्छीपुरा में ही पुराना मकान है। इसी मकान में चैंबर भी है। यहां से रात करीब सवा 11 बजे वरुणा पुल निवासी युवक यासिर खां के साथ बाइक से घौसाबाद वाले मकान पर जाने के लिए निकले थे। बाइक यासिर चला रहा था। घर के पास हेडलाइट बंद किए हुए ऑटो आया। टक्कर मारने के बाद गोली मारकर बदमाश भाग निकले।
पूछताछ कर ली जा रही जानकारी
एसीपी कैंट अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि अभी आरोपितों से पूछताछ की जा रही है। गोली चलाने वाला कौन था, अभी स्पष्ट नहीं है। घटना के समय मौजूद कुछ लोगों को चिह्नित किया गया है। उनसे भी पूछताछ कर पुष्टि के बाद खुलासा किया जाएगा।